Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में ही है आतंकियों का मददगार अतीकउर-रहमान

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jan 2015 07:39 PM (IST)

    मोहल्ला जाटान में बम बनाते वक्त हुए धमाके के बाद फरार छह आतंकियों को वेस्ट यूपी में पनाह व संसाधन मुहैया कराने वाला मददगार दिल्ली के इर्द-गिर्द नोएडा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। मोहल्ला जाटान में बम बनाते वक्त हुए धमाके के बाद फरार छह आतंकियों को वेस्ट यूपी में पनाह व संसाधन मुहैया कराने वाला मददगार दिल्ली के इर्द-गिर्द नोएडा इलाके में ही है। बिजनौर के रहने वाले इस फरार मददगार की लोकेशन एनसीआर में मिली है। इसके बाद से खुफिया एजेंसियों ने जांच-पड़ताल तेज कर दी है। बिजनौर पुलिस व एलआइयू से शुक्रवार को इस बारे में संपर्क साधा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर के मोहल्ला जाटान में बीते साल 12 सितंबर को किराये के कमरे में बनाते वक्त हुए बम धमाके में एक आतंकी महबूब घायल हुआ था। इसके बाद इसके साथ रह रहे दो आतंकी व दूसरे ठिकाने भटाना मोहल्ला में रह रहे इनके तीन आतंकी साथी फरार हो गए थे। फरार आतंकियों की पहचान महबूब, अमजद, एजाजुद्दीन, असलम, जाकिर व मोहम्मद सालिक के रूप में हुई।

    जांच में खुलासा हुआ कि इनके खास मददगारों में निकटवर्ती कस्बे झालू का मदरसा शिक्षक अतीकउर-रहमान भी रहा। आतंकियों के बिजनौर में रहने से लेकर सामान मुहैया कराने की पूरी व्यवस्था अतीकउर-रहमान ने ही कराई थी। लाख कोशिशों के बाद भी अतीकउर-रहमान तो पुलिस के हाथ नहीं आया, लेकिन पांच अन्य खास मददगारों हुस्ना, मकान मालिक रईस टेलर, रईस का बेटा अब्दुल्ला, झालू निवासी फुरकान व हुस्ना के भाई नसीम को पुलिस ने जेल भेज दिया।

    अतीकउर-रहमान की तलाश में तमाम जांच एजेंसियां जुटी रहीं पर वह हाथ नहीं लगा। बिजनौर पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को नोएडा एलआइयू व वहां की पुलिस को अतीकउर-रहमान की लोकेशन दिल्ली से सटे नोएडा क्षेत्र में मिली तो कई जगह दबिश दी गई। इस जानकारी को बिजनौर पुलिस से साझा करते हुए अतीकउर-रहमान से जुड़ी कुछ जानकारी भी नोएडा पुलिस ने मांगी है।

    वेस्ट यूपी में फैला था नेटवर्कः

    बिजनौर से फरार आतंकियों ने मुरादाबाद से लेकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली व राजस्थान तक का क्षेत्र खंगाला था। इनके पास जो दो सिम थे, उनमें से एक मुजफ्फरनगर के छपार कस्बा निवासी युवक की आइडी पर लिया गया था। वहीं, दूसरा सिम राजस्थान के भरतपुर निवासी युवक की आइडी पर था।

    आतंकियों ने मेरठ में गैलेक्सी कंप्यूटर शोरूम से लैपटॉप खरीदा था और वहां रेकी भी की थी। तब चर्चा रही थी कि आतंकी मुजफ्फरनगर में दंगे का बदला लेने को मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में होने वाले संघ शिविर में धमाके करने वाले थे।

    पढ़ेंः दिल्ली को दहलाने की साजिश, दो आतंकी नोएडा से गिरफ्तार

    आतंकवाद खत्म करने की पाक की प्रतिबद्धता पर उठे सवाल