आतंकियों ने मतदान केंद्र के लिए चिह्नित दो स्कूल जलाए
आतंकियों ने सोमवार रात शोपियां के एयांद में स्थिति सरकारी हाई स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। आतंकियों ने चुनाव में खलल डालने की नापाक हरकतें जारी रखते हुए दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत शोपियां में मतदान केंद्रों के लिए चिह्नितों दो स्कूलों में आग लगा दी। इसके अलावा आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच के घर जाकर तोड़फोड़ की और उसे चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने की धमकी दी।
आतंकियों ने सोमवार रात शोपियां के एयांद में स्थिति सरकारी हाई स्कूल को आग के हवाले कर दिया। इस स्कूल को मतदान केंद्र के लिए चिह्नित किया गया था। रविवार रात भी आतंकियों ने शोपियां जिले के पडर गांव में अपर प्राइमरी स्कूल में आग लगा दी थी। इस स्कूल में भी मतदान केंद्र बनाया गया था। इसी दौरान सुगन (शोपियां) गांव में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल पूर्व सरपंच शिराज अहमद के घर में दाखिल हो गया। आतंकियों ने शिराज के बारे में पूछा, लेकिन वह नहीं मिला तो आतंकियों ने वहां तोड़फोड़ कर परिजनों से कहा कि वह शिराज को चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहें। अन्यथा गंभीर परिणाम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।