Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीबों ने हम में जो विश्वास दिखाया है, उसे तोड़ा नहीं जाना चाहिए: पीएम मोदी

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 03:11 AM (IST)

    पीएम मोदी ने चुनाव सुधार के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि एनडीए के सहयोगियों को राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिए।

    गरीबों ने हम में जो विश्वास दिखाया है, उसे तोड़ा नहीं जाना चाहिए: पीएम मोदी

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी सरकार के गरीब समर्थक एजेंडे को रेखांकित किया और कहा कि गरीबों ने हम पर जो विश्वास दिखाया है, उसे तोड़ा नहीं जाना चाहिए. एनडीए की सोमवार की बैठक में सहयोगी दलों ने 2019 का लोकसभा चुनाव उनके 'मजबूत' नेतृत्व में लड़ने का संकल्प जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी की 32 सहयोगी दलों के साथ बैठक में 2019 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा की गई और सभी ने एक प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार की नीतियों की सराहना की और आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों से फिर से सत्ता में वापस लाने का आह्वान किया।

    सभी सहयोगियों के विचार व्यक्त करने के बाद पीएम मोदी ने समापन भाषण में कहा कि एनडीए के विस्तार पर काम जारी रहेगा। उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि युवाओं से खुद को जोड़ें और उन्होंने 'नए भारत' के एजेंडा के बारे में बात की।

    उन्होंने चुनाव सुधार के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि एनडीए के सहयोगियों को राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने का प्रयास करना चाहिए।

    बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'अभी-अभी एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ बैठक की। हमने कई मुद्दों पर सार्थक विचारों का आदान-प्रदान किया।'

    शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के साथ अलग से बैठक की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में किसानों के ऋण माफी की मांग की। ठाकरे अकसर मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं।

    साल 2014 में सत्ता में आने के बाद एनडीए की यह दूसरी बैठक है, जिसमें गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों में बने एनडीए के नए सहयोगी भी शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: NDA की बैठक में पीएम के नेतृत्व में सहयोगी दलों ने जताया भरोसा