Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-गोवा के बीच तेजस एक्सप्रेस का पर्यटन मंत्री ने किया स्वागत

    By T empEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 05:48 PM (IST)

    अब कुछ ही घंटों में यात्री मुंबई से गोवा पहुंच जाएंगे।

    मुंबई-गोवा के बीच तेजस एक्सप्रेस का पर्यटन मंत्री ने किया स्वागत

    पणजी, प्रेट्र। मुंबई से गोवा के बीच सोमवार से शुरू हुई सेमी हाईस्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को लेकर गोवा के पर्यटन  मंत्री मनोहर अगोंकर काफी गदगद हैं। यात्री इस ट्रेन से मुंबई से गोवा के कमार्ली स्टेशन कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट का स्वागत करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुझे अाशा है कि काफी संख्या में गोवा अाने वाले पर्यटकों के लिहाज से रेलवे यहां के स्टेशनों की साफ-सफाई और सुविधाओं को बढ़ाकर इन्हें जल्द अपग्रेड करेगा।

    गौलतलब है कि 19 कोच वाली इस ट्रेन में एलईडी टीवी, टी और काफी की मशीन,कैटरिंग, बायो वैक्यूम टायलेट, जीपीएस सूचना डिस्प्ले स्क्रीन के अलावा कई और सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। बिना मानसून सत्र में यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच हफ्ते में पांच दिन मंगलवार,बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। वहीं मानसून सत्र 10 जून से 31 अक्टूबर के बीच यह तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।

    यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग से बोले उद्धव ठाकरे- पीएम और सीएम की रैलियों पर लगे बैन