मुंबई-गोवा के बीच तेजस एक्सप्रेस का पर्यटन मंत्री ने किया स्वागत
अब कुछ ही घंटों में यात्री मुंबई से गोवा पहुंच जाएंगे।
पणजी, प्रेट्र। मुंबई से गोवा के बीच सोमवार से शुरू हुई सेमी हाईस्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को लेकर गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अगोंकर काफी गदगद हैं। यात्री इस ट्रेन से मुंबई से गोवा के कमार्ली स्टेशन कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे।
रेल मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट का स्वागत करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुझे अाशा है कि काफी संख्या में गोवा अाने वाले पर्यटकों के लिहाज से रेलवे यहां के स्टेशनों की साफ-सफाई और सुविधाओं को बढ़ाकर इन्हें जल्द अपग्रेड करेगा।
गौलतलब है कि 19 कोच वाली इस ट्रेन में एलईडी टीवी, टी और काफी की मशीन,कैटरिंग, बायो वैक्यूम टायलेट, जीपीएस सूचना डिस्प्ले स्क्रीन के अलावा कई और सुविधाएं भी यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं। बिना मानसून सत्र में यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच हफ्ते में पांच दिन मंगलवार,बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। वहीं मानसून सत्र 10 जून से 31 अक्टूबर के बीच यह तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।