Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेराल्ड मामले में नई याचिका दायर करेंगे सुब्रह्मण्यम स्वामी

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 05:46 AM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सांसद और याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी एक नई याचिका दायर करेंगे ।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नेशनल हेराल्ड केस में याचिकाकर्ता राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि वह वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों से दस्तावेज समन करने के लिए नई याचिका दायर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ने महानगर दंडाधिकारी लवलीन की कोर्ट में कहा कि गत 12 जुलाई को हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दिए उस आदेश को रद कर दिया है जिसमें वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, आयकर विभाग व अन्य एजेंसियों से दस्तावेज को समन किया गया था।

    पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले में हाईकोर्ट से सोनिया-राहुल को मिली बड़ी राहत

    स्वामी ने कहा कि इन दस्तावेजों को दोबारा लेने से उन्हें रोका नहीं जा सकता। वह इस बारे में नई याचिका दायर करेंगे। इसके अलावा हाई कोर्ट के आदेश में ये कहीं नहीं लिखा कि वह नई याचिका दायर नहीं कर सकते। उनका कहना था कि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहीं नहीं लिखा है कि पूर्व में उन्हें दिए दस्तावेज वापस किए जाएं।

    उधर, आरोपियों की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता आरएस चीमा व रेबेका जॉन ने कहा कि चूंकि हाई कोर्ट ने दस्तावेज समन करने संबंधी पूर्व में दिए निचली अदालत के 11 जनवरी व 11 मार्च के फैसले को रद कर दिया गया है ऐसे में स्वामी से पूर्व में दिए गए दस्तावेजों को वापस लिए जाए। इस पर स्वामी ने कहा कि दस्तावेज कोर्ट में ही रखें जाए। चूंकि वह जल्द ही नई याचिका दायर करने वाले है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 अगस्त तय कर दी।

    पढ़ें- स्वामी अब राम मंदिर, और हेराल्ड पर देंगे जोर

    गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और यंग इंडिया लिमिटेड की याचिका पर ही हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को रद किया है। उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड की अरबों रुपये की संपत्ति हड़पने के मामले में स्वामी की याचिका पर अदालत ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, वोरा, आस्कर फर्नाडिस (कांग्रेस महासचिव), सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को निचली अदालत ने धारा 403 संपत्ति की हेराफेरी, 406 आपराधिक विश्वास हनन, और धारा 420 धोखाधड़ी के अलावा धारा 120 बी आपराधिक साजिश के तहत समन जारी किए थे।