Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी अब राम मंदिर, और हेराल्ड पर देंगे जोर

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 03:03 AM (IST)

    सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अब व्यस्तता के कारण ट्विटर से एक हफ्ते दूर रहूंगा।

    नई दिल्ली, (प्रेट्र)। भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुबह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को इस बात का संकेत दिया कि वह राम मंदिर, नेशनल हेराल्ड और एयरसेल मैक्सिस से जुड़े मामलों पर 'ध्यान केंद्रित करने' के लिए एक हफ्ते तक ट्विटर पर कम सक्रिय रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी के हालिया ट्वीट पार्टी नेतृत्व को रास नहीं आए थे।स्वामी ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में कहा, 'अब राम मंदिर, एनएच (नेशनल हेराल्ड), उच्चतम न्यायालय में स्वामी दयानंद की रिट याचिका में पक्षकार बनाने, एयरसेल मैक्सिस, सीएसके पर प्रतिबंध आदि मामलों पर मुझे ध्यान केंद्रित करना है। इसलिए एक हफ्ते के लिए कुछ ही ट्वीट।'

    उन्होंने कहा, 'मैंने 2जी घोटाला मामला दायर किया। वकीलों ने धोखेबाजों का बचाव करके काफी धन कमाया। अब मेरे ट्वीट की वजह से प्रेस्टीट्यूट ट्रकों में भरकर धन कमा रहे हैं।' भारत के जीडीपी की गणना पर भी उन्होंने एक ट्वीट किया।

    स्वामी ने कहा कि अगर वह देश के जीडीपी की गणना या आरबीआइ की ब्याज दरों पर इंडेक्स नंबर के सैम्युलसन-स्वामी सिद्धांत को लागू करेंगे तो मीडिया उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में सक्रिय बताएगी। उनका एक ट्वीट बांग्लादेश में एक हिंदू पुरोहित की हत्या को लेकर था।

    उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदू पुरोहितों और कार्यकर्ताओं की रोजाना हत्या को देखना दुखद है। बांग्लादेश बनाने और इन बर्बरों को मुक्त कराने के लिए हिंदू रक्त बहाया गया।'

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें