Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शपथ ग्रहण से पहले मीडिया को सुषमा ने कहा- 'अटकलबाज़ी ना करें'

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 04:40 PM (IST)

    शपथ ग्रहण समारोह से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह एक राजनयिक बैठक में व्यस्त हैं उनके ना आऩे को मीडिया इसे हेडलाइन में ना चलाएं।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार करते हुए इसमें जहां राज्यमंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ओहदा बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया तो वहीं 19 नए चेहरों को अपने शामिल किया गया। हालांकि, पहले से तय एक राजनयिक बैठक के चलते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक में शामिल नहीं हो पायी। लेकिन, इसके लिए वो मीडिया को हिदायत देना भी नहीं भूली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर 6 साल बाद बांग्लादेश से वतन लौटा सोनू

    सुषमा ने ट्वीट कर लिखा- “सुषमा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ये हेडलाइन हटा लें।”

    सुषमा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- “हंगरी के विदेश मंत्री के साथ बैठक के चलते मैं राष्ट्रपति भवन में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाऊंगी।”

    सुषमा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- “मैं मंत्रिपरिषद में शामिल हो रहे सभी साथियों का स्वागत करती हूं और उनका शुक्रिया करती हूं।”

    गौरतलब है कि मंगलवार को सभी भाजपा नेता समेत आरपीआई के रामदास अठावले और उत्तर प्रदेश से अपना दल के सांसद अनुप्रिया पटेल ने मोदी कैबिनेट में शपथ ली।

    ये भी पढ़ें- नाइजीरिया जेल से दो साल बाद हुई रिहाई, स्वदेश लौटे 11 भारतीय

    जावड़ेकर को छोड़कर जो कि पहले से ही राज्यमंत्री हैं सभी नए राज्यमंत्री को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई गई। जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और चौधरी बीरेन्द्र सिंह के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।