Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की याचिका पर SC में अगले हफ्ते सुनवाई

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 11:31 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने संबंधी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली, (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।

    बता दें पैंथर्स पार्टी ने हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में पैदा हुए हालातों को लेकर राज्यपाल शासन लगाने की मांग की है।

    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। बुरहान की मौत के बाद कई जिलों मे हिंसा भड़की थी जिसमें कई लोग मारे गए थे। जबकि सैकड़ों घायल हुए थे। हिंसा के कारण जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में 14 दिनों से लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है। राज्य के हालात को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्फ्यू के बावजूद कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुस्लिम

    राज्यपाल से मिले राम माधव

    गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अमन बहाली में हर संभव सहयोग का यकीन दिलाया। उन्होंने राज्य के मौजूदा हालात पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा की रणनीति का भी जायजा लिया था।

    राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य के हालात पर की चर्चा