Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में भी छाए मोदी, 15 अगस्त से पहले ही 'मोदी पतंग' का स्टॉक खत्म

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 08:59 AM (IST)

    राजधानी की गद्दी के बाद अब आकाश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब्जा जमा लिया है। दिल्ली के बड़े पतंग बाजार लालकुआं में अहमदाबाद से इस बार करीब एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (नेमिष हेमंत)। राजधानी की गद्दी के बाद अब आकाश में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब्जा जमा लिया है। दिल्ली के बड़े पतंग बाजार लालकुआं में अहमदाबाद से इस बार करीब एक लाख 'मोदी पतंग' आए। 15 अगस्त आने से पहले ही बाजार के अधिकतर दुकानों से 'मोदी पतंग' गायब हो गए हैं। दुकानदारों के मुताबिक, एक लाख और पतंगों का आर्डर फिर से दिया गया है, लेकिन आगे से माल नहीं आ रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बाजार में मोदी पतंग को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी और केजरीवाल पतंग भी उतरा है, लेकिन बिक्री में इन दोनों का प्रदर्शन फिसड्डी है। इन दोनों के पतंगों से कहीं अधिक सलमान और सिंघम रिटर्न पंतग का जलवा है। इनके अलावा शाहरुख खान, दीपिका, कैट्रीना कैफ, करीना, विद्या बालन के साथ ही मशहूर टीवी कलाकार जेठालाल पतंग भी दिल्ली के आकाश में उड़ रहे हैं। बच्चों को लुभाने के लिए वीर हनुमान पतंग बाजार में है।

    1300 दुकानें मौजूद

    बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से सप्ताहभर पहले से ही पुरानी दिल्ली के आकाश पतंगों से पट जाता है। लालकुंआ में करीब 300 छोटे-बड़े पतंग के दुकानदार हैं। अकेले 15 अगस्त के मौके पर ही इस बाजार में पतंग का करीब आठ से 10 करोड़ रुपये का कारोबार हो जाता है। पुरानी दिल्ली के मध्य स्थित इस बाजार में महंगाई का भी असर है।

    मोदी की लोकप्रियता का असर पतंग बाजार पर भी है। हालात यह है कि उसकी दुकान से मोदी पतंग का स्टॉक खत्म हो चुका है। जबकि, राजनीतिज्ञों में उसके बाद राहुल गांधी और केजरीवाल पंतग की मांग है, लेकिन दोनों के स्टॉक अभी बरकरार हैं।

    - साजिद, दुकानदार, लाल कुआं।

    पतंग और चरखी के दामों में मामूली वृद्धि है, लेकिन पंतग प्रेमी महंगाई से तंगहाल है। इसका असर कारोबार पर करीब 30 प्रतिशत तक पड़ा है।

    - एकराम, दुकानदार

    पढ़ें: पतंगबाजी

    पढ़ें: उड़ी-उड़ी रे पतंग..