उड़ी-उड़ी रे पतंग..
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से उड़ी पतंगों ने आसमान रंगीन कर दिया। एक डोर में 200 पतंगों की उड़ान ने सभी को हैरत में डाल दिया।
मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं को मतदान की शपथ भी दिलाई।
यूथ डेवलपमेंट वेल्फेयर पीस सोसाइटी की ओर से आयोजित चौथे पतंग महोत्सव में पहुंचे डीएम ने कहा कि ेश में पचास फीसदी युवा मतदाता हैं, इसलिए उन्हें आगे बढ़कर मतदान के प्रति जागरूक करने का जिम्मा संभालना होगा। इ
ससे पूर्व मतदान जागरूकता से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए। इनका सहीं जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। एडीएम ई अरुण कुमार ने आयोजक सोसाइटी के संयोजक फैसल अनीस को सराहा। महोत्सव में पहले दिन जयपुर से पहुंचे सईद खां ने एक डोर से दो सौ पतंग उड़ाईं। इसके अलावा राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रेदश समेत कई प्रदेशों से पहुंचे पतंगबाजों ने भी हुनर दिखाए। इस मौके पर डॉ.केशव अग्रवाल, निमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, डॉ.वंदना, आशीर्ष शर्मा, मो.अनीस समेत शहर के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राएं और प्रमुख लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।