सीकरी की सड़कों पर ग्लैमर की 'चांदनी'
फतेहपुर सीकरी की सड़कों पर मंगलवार को ग्लैमर की चांदनी बिखरी। धूल उड़ाती सड़कों पर सिने तारिका श्रीदेवी के चेहरे ने ग्रामीणों के बीच ग्लैमर बिखेरा तो रालोद-कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह के लिए कदम-दर-कदम नजारे 'रुआब' बढ़ाने वाले बनते गए। सुबह से शाम तक क सफर में श्रीदेवी थक कर भले ही बेहाल हो गई
आगरा [जासं]। फतेहपुर सीकरी की सड़कों पर मंगलवार को ग्लैमर की चांदनी बिखरी। धूल उड़ाती सड़कों पर सिने तारिका श्रीदेवी के चेहरे ने ग्रामीणों के बीच ग्लैमर बिखेरा तो रालोद-कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह के लिए कदम-दर-कदम नजारे 'रुआब' बढ़ाने वाले बनते गए। सुबह से शाम तक क सफर में श्रीदेवी थक कर भले ही बेहाल हो गई हों, लेकिन रालोद के लिए उम्मीदों के नए सफर को असर दिखा गई।
राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी अमर सिंह का रोड शो दोपहर 12.15 बजे रोहता चौराहा से शुरू हुआ। पंखा लगी खुली जीप में सवार होकर रालोद प्रत्याशी अमर सिंह, सिने तारिका श्रीदेवी और फिल्म निर्देशक बोनी कपूर चले। गरम हवा के थपेड़ों के बीच अमर का रोड शो ग्लैमर के तड़के के साथ आगे बढ़ता गया। ग्वालियर रोड पर तमाम स्थानों पर स्वागत के बाद काफिला सैंया से इरादत नगर की ओर मुड़ा। गांव में पहुंचते ही सिने तारिका को देखने को हर उम्र लोग और महिलाएं दौड़ती हुई सड़क किनारे तक पहुंच जाते। इरादतनगर पहुंचकर सिने तारिका श्रीदेवी ने एक घर में आधा घंटे तक विश्राम किया। यहां नाश्ता करने के बाद रोड शो आगे की ओर बढ़ गया। यहां से आगे बढ़ने के साथ लोगों का उत्साह और भीड़ दोनों बढ़ने लगीं। शमसाबाद कस्बे में पहुंचने से पहले ही लोग सड़कों पर खड़े इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने एहतियातन रूट डायवर्ट कर दिया। इसके बाद भी अमर और श्री देवी के काफिले के पहुंचते ही लोग उन्हें देखने को टूट पड़े। सड़कों पर लोगों का सैलाब और छतों से घूंघट की ओट से महिलाएं खड़ी देख रही थीं।
यहां के लोगों का उत्साह देखकर अमर सिंह के चेहरे की थकान भी जाती हुई दिखाई दीं। उत्साह से लबरेज होकर उन्होंने माइक थामकर लोगों से साथ मांगा। सिने तारिका भी हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन करती रहीं। कमोबेश यही हालत रोड शो के दौरान फतेहाबाद तक रही। सवा छह घंटे के टूटी सड़कों के सफर के बाद फिल्म अभिनेत्री श्री देवी थक गई। इसे देखते हुए रोड शो बीच में ही खत्म करना पड़ा। यहां से श्रीदेवी, बोनी कपूर और अमर सिंह मर्सिडीज से आगरा की ओर रवाना हो गए। रोड शो में रालोद जिलाध्यक्ष नरेंद्र धनगर समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे।
सड़कों पर इंतजार करते रहे लोग
अमर सिंह का रोड शो फतेहाबाद में भले ही खत्म हो गया हो। मगर, धिमश्री, डौकी समेत कई क्षेत्रों में लोगों को उनके और श्री देवी के आने का इंतजार था। इसलिए वे रोड पर आकर खड़े हो गए। मर्सिडीज से वापस जाते समय अमर और श्री देवी ने सभी का अभिवादन किया।
अभी तो ये शुरुआत
सफल रोड शो के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए करने का मौका है और मैं करके दिखाऊंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।