Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवयानी को आजम खां का ऑफर, रामपुर से लड़ें चुनाव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 08:57 AM (IST)

    अमेरिका दौरे के दौरान तलाशी और पूछताछ के शिकार बन चुके यूपी के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आइएएस [भारतीय विदेश सेवा] के अधिकारी व अमेरिका में तैनात भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के बाद वह अमेरिका की ऐ

    लखनऊ। अमेरिका दौरे के दौरान तलाशी और पूछताछ के शिकार बन चुके यूपी के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आइएएस [भारतीय विदेश सेवा] के अधिकारी व अमेरिका में तैनात भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के बाद वह अमेरिका की ऐसी नीतियों का मुखर होकर विरोध कर सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में आजम खां ने रायनायिक के साथ अमेरिकी प्रशासन द्वारा किये गए व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा की और कहा कि सवाल यह भी है कि भारतीय संस्कृति व हिन्दुत्व के अलम्बरदार भाजपा जैसे दलों ने देवयानी के साथ बदसलूकी को कैसे बर्दाश्त किया। उनकी ओर से किसी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। वीएचपी जैसे संगठन खामोश रहे। यह चुप्पी हैरानी की बात है।

    देवयानी मामले में सिर्फ खेद जताने से संतुष्ट नहीं भारत

    देवयानी के पिता ने दी अनशन करने की चेतावनी

    राजनीतिक लाभ के लिए महापुरुषों को बेचा जा रहा है: आजम खान

    आजम खा ने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है जो वर्षो से खासकर हिंदुस्तानियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करता आ रहा है। यहां तक कि उसने इस देश के अति सम्मानित व्यक्तियों को भी नहीं बख्शा है। उनके साथ भी जिल्लतभरा व्यवहार किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने वहीं विरोध किया था।

    देवयानी से माफी मांगे अमेरिका: तोगड़िया

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर