देवयानी से माफी मांगे अमेरिका: डा.तोगडि़या
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा.प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा है कि अमेरिका ने भारतीय राजनयिक के साथ जो सलूक किया उस कृत्य पर हर भारतीय के बाजू फड़कना लाजमी है। यहां भी विहिप अमेरिकी उत्पादों का विरोध करेगी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि दंत मंजन से लेकर अन्य विदेशी उत्पाद की होली जला दें। साथ ही कहा कि अमेरिकी व्यवहार पर केंद्र कदमों में और कड़ा रुख आना चाहिए।
डा. तोगड़िया यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। डा.तोगड़िया ने बताया कि वह हिंदुओं के चौकीदार हैं। गलत काम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनयिक के साथ जो बर्ताव किया गया उसमें केवल खेद प्रकट करना पर्याप्त नहीं है। देवयानी से अमेरिका माफी मांगे नहीं तो विहिप विदेशी उत्पादों की होली जलाएगा। डा.प्रवीण भाई ने बताया कि वर्तमान में चाहे यूपी हो या राष्ट्रीय स्तर की राजनीति हर जगह बस मुस्लिम वोट को लेकर रणनीति बन रही है। मुजफ्फनगर और असम में हुई घटनाएं इसका प्रमाण हैं। लोकपाल के बारे में अन्ना के रुख का समर्थन करते हुए डा.तोगड़िया ने कहा कि मजबूती से अब क्रियान्वयन की बारी है। दिल्ली में सरकार बनाने के मसले पर आप या भाजपा से जुडे़ सवाल पर डा.तोगडि़या चुप ही रहे। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने बताया कि आज देश में 1.69 हजार करोड़ रुपये दूसरे समुदाय के युवकों को बतौर उद्योग शुरू करने के लिए ऋण दिया जा चुका है। इसमें पक्षपात किया जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।