पटाखा बनाते वक्त विस्फोट, छह मरे
सुलतानपुर, जासं। धम्मौर क्षेत्र के जैतापुर गांव में सोमवार को पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट से एक मकान ढह गया। हादसे में ग्यारह लोग झुलस गए। तीन की म ...और पढ़ें

सुलतानपुर, जासं। धम्मौर क्षेत्र के जैतापुर गांव में सोमवार को पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट से एक मकान ढह गया। हादसे में ग्यारह लोग झुलस गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने जिला अस्पताल में और दो बच्चों ने लखनऊ ले जाते समय दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का केजीएनयू में इलाज चल रहा है। पांच मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं।
जैतापुर का मद्दू पटाखा बनाने का व्यवसाय करता है। उसके पास लाइसेंस है और गांव के बाहर एक मकान में पटाखा बनाता है। सुबह पटाखा बनाते वक्त विस्फोट होने लगा जिसकी चिंगारी पांच सौ मीटर तक फैल गई। मकान ढह गया, जिसमें तीन लोग दब गए। विस्फोट के बाद फैली चिंगारी में शमीम, शब्बीर, इफसाबानो, उमर, रमजान, निजाम, हसनैन और राबिया झुलस गई। करीब बीस मिनट तक इलाके में धमाके के साथ धुंआ ही दिखता रहा। गांव वाले दौड़े जरूर, लेकिन नजदीक नहीं जा पाए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया तब सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी प्रतिभा अंबेडकर सहित आला अफसर मौके पर पहुंचे तो इस्लाम, चांदबाबू और अजय भीम का पूरी तरह जला शव ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाला गया। उधर, इलाज के दौरान शब्बीर की मौत हो गई। हालत गंभीर देख सभी घायलों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ जाते समय निजाम व रमजान ने भी दम तोड़ दिया। अन्य पांच लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। अजय भीम मजदूरी पर पटाखा बनाने आया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।