Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई में सुधरने लगे हालात, अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार नहीं

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2015 02:14 PM (IST)

    चेन्नई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश न होने की वजह से हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। कुछ इलाकों से पानी धीरे धीरे कम हो रहा है,जिसके बाद राहत-बचाव कार्य में तेजी आई है।

    चेन्नई। चेन्नई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश न होने की वजह से हालात में थोड़ा सुधार हुआ है। कुछ इलाकों से पानी धीरे धीरे कम हो रहा है,जिसके बाद राहत-बचाव कार्य में तेजी आई है।पिछले 24 घंटों में 1 सेमी बारिश हुई है,मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार नहीं है। बाढ़ से प्रभावित करीब 9 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। अमेरिका ने बाढ़ से जुझ रहे लोगों की मदद की पेशकश की है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।हालांकि भारत सरकार ने किसी तरह की मदद की मांग नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि कई इलाकों में घट रहे पानी से राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाव पर एटीएम चलाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट सचिव राजीव महर्षि बाढ़ से पैदा हुए हालात की समीक्षा की जिसमें एनडीआरएफ, रक्षा और रेलवे विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

    1.आज और कल सीमित संख्या में कमर्शियल फ्लाइट्स एराकोनम नेवल बेस से उड़ानें भरेंगी। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि चेन्नई के लिए गुरुवार को 8 स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया है वहीं आज 7-8 ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। उम्मीद है कि बारिश की वजह से फंसे दस हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा। रेल नीर के एक लाख बोतलों को बाढ़ प्रभाविक इलाकों में भेजा जा चुका है।

    2. नेवी ने सैदापेट,जाफराखानपेट और कोट्टापुरम इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बारिश प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और एक हजार करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।

    देखें तस्वीरें : चेन्नई में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवान

    3. केन्द्र सरकार की तरफ से तमिलनाडु सरकार को बाढ़ पीड़ितों की सहयता के लिए 940 करोड़ रुपये पहले ही दिया जा चुका है।

    4.मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीएम मोदी ने चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लुर जिले का हवाई दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया ।

    5.दूसरी तरफ, बाढ़ से बचाए गए लोगों को चेन्नई से भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट सी-17 के जरिए हैदराबाद के बेगम एयरपोर्ट लाया गया है। आपदा और राहत कार्य में जुटी सेना जोर-शोर से लोगों के बाढ़ की मुश्किल घड़ी से बचाने में लगी हुई है।

    देखें तस्वीरें: चेन्नई में बारिश रुकने से राहत-बचाव में तेजी

    6.तमिलनाडु में बारिश की विनाशलीला में अब तक 269 लोगों की मौत हो गई है।चेन्नई में बारिश ने पिछले सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इससे सैकड़ों करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

    7. चेन्नई समेत दूसरे जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। चेन्नई रेलवे स्टेशन पूरी तरह से ठप है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में अब तक 330 मिमी बारिश हुई है। बारिश की वजह से 40 फीसद से ज्यादा फोन कनेक्शन काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने में मुश्किलें आ रही हैं।

    8. पानी में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए आईएनएस सहयाद्रि की मदद ली जा रही है।

    9. सेना की तीन टुकडि़यों के अलावा नौसेना और एनडीआरएफ की 30 टीमों को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि चेन्नई के लिए पांच और टीमों को रवाना किया गया है। अब तक करीब 9 हजार लोगों को बचाया गया है। सेना के जवान मोदिचुर और पोरुर इलाके में राहत अभियान चला रहे हैं।एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर 011-24363260, 9711077372 जारी किए हैं

    10. वहीं नौसेना के युद्धपोत आइएनएस ऐरावत से राहत और बचाव कार्य में मदद ली जा रही है। नेवी चीफ आर के धोवन ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को बाहर निकालना और पीने का साफ पानी मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है

    11. चेन्नई के कई इलाकों में बिजली सेवा बहाल हो गई है हालांकि ज्यादातर इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं। पेयजल और दूध जैसी बुनियादी चीजों की किल्लत हो गई है। एक लीटर दूध का पैकेट 100 रुपए से ज्यादा कीमत पर मिल रही है वहीं पीने के पानी के लिए 150 रुपए वसूले जा रहे हैं।

    12. चेन्नई शहर को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

    13. भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वो तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पुराने समय में चेन्नई के आसपास बड़ी संख्या में तालाब थे लेकिन सरकार की लापरवाही की वजह से लोगों ने अतिक्रमण किया जिसका नतीजा हम लोग देख रहे हैं।

    14. बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने बारिश से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सायना नेहवाल के पिता ने लोगों से बारिश प्रभावित लोगों की मदद की अपील की है।

    भारी बारिश की थी चेतावनी

    मौसम विभाग ने अक्टूबर के मध्य में ये अंदेशा जताया था कि भारी बारिश की वजह से चेन्नई समेत राज्य के दूसरे जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं। चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और कुडालोर जिलों पर भी भारी बारिश का कहर है।

    ये भी पढ़ें- चेन्नई: बिजली, ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में 14 मरीजों की मौत

    आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित नेल्लोर में राहत-बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।

    पुडुचेरी भी बेहाल

    पुडुचेरी में भी पिछले 24 घंटे में आठ इंच से ज्यादा बारिश से हाल बेहाल है। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी से 100 करोड़ रुपये की अंतरिम मदद मांगी है। जलजमाव वाले इलाकों में 80 हजार खाने के पैकेट बांटे गए। निचले इलाके के लोगों को राहत शिविर में भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- चेन्नई बाढ़: BSNL ने फ्री की फोन सेवा, जानिए राहत के 10 महत्वपूर्ण कदम

    comedy show banner
    comedy show banner