Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई बाढ़: BSNL ने फ्री की फोन सेवा, जानिए राहत के 10 महत्वपूर्ण कदम

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2015 05:09 PM (IST)

    तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश वहां के लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। तबाही का आलम ये है कि एक तरफ बारिश जहां रुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की मौत का आंकड़ा भी 188 के पार कर चुका है।

    Hero Image

    चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश वहां के लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। तबाही का आलम ये है कि एक तरफ बारिश जहां रुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की मौत का आंकड़ा भी 188 के पार कर चुका है। हालांकि, इसके लेकर प्रशासन की तरह से राहत और बचाव के कई कदम उठाए गए हैं। तो वहीं बीएसएनएल की सेवाएं भी यहां पर पूरे एक हफ्ते लिए पूरी तरह से फ्री रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन और सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर ये 10 बड़े कदम उठाए गए हैं-

    1- केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये ऐलान किया है कि वो लोग जिन्होंने बीएसएनएल के बकाए पैसे नहीं चुकाए है उनके फोन नहीं काटे जाएंगे। इसके साथ ही, एक हफ्ते तक बीएसएनएल फ्री वहां पर फ्री सेवा देगा।

    2- नौसेना अधिकारी और पांडिचेरी-तमिलनाडु के प्रभारी आलोक भटनागर ने कहा कि जहाज के जरिए जरुरी चीजें जैसे पीने का पानी और खाना भेजा जा चुका है जो गुरुवार तक वहां पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कई जगहों पर राहत और बचाव के लिए हैलीकॉप्टर और नाव को लगाया गया है।

    3- प्रभावित इलाकों में सेना और नेवी लोगों की मदद में जुटी हुई है। लोगों की मदद के लिए आइएनएस ऐरावत को भेजा गया है। ऐरावत में पांच नावें, 20 गोताखोर और भारी मात्रा में राहत-बचाव के सामान शामिल हैं। वहीं आइसीजीएस सारंग को लोगों की मदद के लिए तैनात किया गया है। चेन्नई के सादियापेट क्षेत्र में निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नेवी को तैनात किया गया है। फ्लाइट्स के अलावा ट्रेनें भी रद्द हुईं हैं। सेना के जवान रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। ओडिशा और बिहार से कई रेस्क्यू टीमें तमिलनाडु रवाना कर दी गई हैं।

    ये भी पढ़ें- तमिलनाडु-आंध्र में बारिश का कहर, चेन्नई एयरपोर्ट पर फंसे 4 हजार यात्री

    4- केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हमने सभी मंत्रियों के साथ बैठक कर ये फैसला किया है कि राहत सामग्रियों को जल्द से जल्द वहां के नजदीक तिरूपति एयरपोर्ट भेजा जाएगा।

    5- बारिश से राज्य के चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम समेत 7 जिले ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है। पूर्वी नौसेना कमांड के वाइस एडमिरल सोनी ने कहा कि हम लगातार चेन्नई में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत का बचाव का काम करते रहेंगे।

    6- चेन्नई एयरपोर्ट पर करीब 700 यात्री फंसे हुए हैं। रनवे पर पानी भर जाने की वजह से कोई भी संचालन नहीं हो हो पा रहा है। चेन्नई में एनडीआरएफ की 10 टीमें मौके पर मुस्तैद कर दी गई हैं।

    7- भारी बारिश के कारण चेन्नई के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं जिसके चलते विमान, ट्रेन और बस सेवाओं पर असर पड़ा है तथा स्कूलों की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। मुख्यमंत्री जयललिता ने हालात की समीक्षा की और मंत्रियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने का निर्देश दिया । जयललिता ने चेन्नई, तिरूवल्लूर, कुड्डलूर और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयललिता से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।

    ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में बारिश, निजात पाने के लिए पूजा-अर्चना

    8- रेलवे विभाग के पीआरओ अनिल सक्सेना का कहना है कि रलवे स्टेशन और ट्रेनों में फंसे यात्रियों तक पानी पहुंचाने और दूसरी जरुरी सामान पहुंचाने के लिए राहत के कई कदम उठाए गए हैं। सक्सेना ने लोगों को सलाह दी है कि अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरुर देख लें। अनिल सक्सेना के मुताबिक बारिश के चलते 23 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि 11 ट्रेनों के रुट डाइवर्ट किए गए है। इसके अलावा कई इलाकों में हेल्पलाइन भी शुरु किया गया है।

    9- पुलिस, अग्निशमन ओैर राहत, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने के लिए सन्नद्ध हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग के अधिकारियों ने सचेत किया है कि अभी अगले चार दिनों में राज्यभर में और बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

    10- वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की संख्या जहां 188 पहुंच गई वहीं, जयललिता ने हालात का जायजा लिया और कहा कि पुलिस, अग्निशमन और राहत, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने के लिए सनद हैं।