सिमी आतंकी एनकाउंटर की एसआइटी जांच शुरू
भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक कर भागे सिमी आतंकियों के एनकाउंटर मामले की जांच एसआइटी ने शुरू कर दी है। बुधवार को एसआइटी की टीम सीआइडी एसपी अनुराग शर्मा के नेतृत्व में सबसे
नईदुनिया, भोपाल : भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक कर भागे सिमी आतंकियों के एनकाउंटर मामले की जांच एसआइटी ने शुरू कर दी है। बुधवार को एसआइटी की टीम सीआइडी एसपी अनुराग शर्मा के नेतृत्व में सबसे पहले आचारपुरा गांव पहुंची और एनकाउंटर वाली जगह का मुआयना किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने घटना वाले दिन हुई कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ भी की है। इधर, सरकार की ओर से गठित जांच टीम भी दोपहर 12 बजे सेंट्रल जेल पहुंची।
गोलियों की आवाज कब सुनाई दी
सुबह नौ बजे अचारपुरा गांव पहुंची एसआइटी की टीम ने सबसे पहले एनकाउंटर की जगह का मुआयना किया। इसके बाद टीम ने ग्रामीणों से बात भी की। ग्रामीणों के अनुसार टीम ने उनसे पूछा कि गोलियों की आवाज कब सुनाई दी। इस दौरान कई ग्रामीणों के बयान भी एसआइटी ने दर्ज किए।
बताया जा रहा है कि टीम ने सिमी आतंकियों के हाथ में हथियार होने को लेकर भी सवाल किए।
एसपी से ली केस डायरी एनकाउंटर स्पॉट और ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के बाद एसपी अनुराग शर्मा भोपाल एसपी अरविंद सक्सेना के पास पहुंचे और उन्होंने केस डायरी अपने कब्जे में ली।
पढ़ें- आतंकियों के बैरक से 'दीपावली पर आ रहे घर' के मिले पर्चे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।