Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए ने शुरू की मलप्पुरम कार बम धमाके की जांच

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:23 PM (IST)

    एनआइए के आइजी एमआर अजित कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि हमने वहां से एक पेन ड्राइव और भारत का नक्शा बरामद किया है।

    मलप्पुरम, आइएएनएस/प्रेट्र। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने केरल के मलप्पुरम में मंगलवार को हुए बम धमाके की जांच शुरू कर दी है। दोपहर के समय जिलाधिकारी के दफ्तर के पास यह धमाका हुआ था। उपद्रवियों ने सामान्य बैठक के लिए कलेक्ट्रेट आए राज्य सरकार के एक अधिकारी की कार में प्रेशर कुकर बम रखकर धमाका कर दिया। इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइए के आइजी एमआर अजित कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि हमने वहां से एक पेन ड्राइव और भारत का नक्शा बरामद किया है। इसके अलावा एक हैंड बॉक्स में पर्ची भी मिली है, जिस पर 'द बेस मूवमेंट' लिखा हुआ है।

    इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बम धमाके को राज्य में माहौल खराब करने की साजिश करार दिया। विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव पर नोटिस का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्तृत जांच से ही पता चल सकेगा कि धमाका क्यों किया गया?

    कन्नूर स्टेशन पर ट्रेन में महिला को जिंदा जलाया