Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजेदार के मुंह में रोटी ठूंसने की कोशिश पर किसने क्या कहा..

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 02:36 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में खराब खाना परोसने पर शिवसेना सांसदों द्वारा विरोध स्वरूप एक मुस्लिम कर्मचारी के मूंह में रोटी ठूंसने की कोशिश अब राजनीतिक और धार्मिक विवाद का रूप लेता जा रहा है। आज संसद में भी इस मुद्दे पर जम कर हंगामा हुआ। इस वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई। इसपर शिवसेना ने कहा है

    Hero Image

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में खराब खाना परोसने पर शिवसेना सांसदों द्वारा विरोध स्वरूप एक मुस्लिम कर्मचारी के मुंह में रोटी ठूंसने की कोशिश अब राजनीतिक और धार्मिक विवाद का रूप लेता जा रहा है। आज संसद में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई। इस पर शिवसेना ने कहा है कि साधारण विवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। हमने हमेशा सभी धर्मो का सम्मान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मसले पर किसने क्या कहा:--

    - हम पर लगाए आरोप गलत हैं। किसी के चेहरे पर लिखा नहीं होता कि वह मुस्लिम है या रोजा रखे हुए है।

    -संजय राउत, प्रवक्ता शिवसेना व सांसद

    - जो कुछ महाराष्ट्र सदन में हुआ, वह ठीक नहीं था। मुझे लगता है कि इस मामले से जुड़े सांसदों को माफी मांगनी चाहिए।

    -लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ नेता

    - कुछ भी निष्कर्ष निकाले जाने से पहले इस मामले की जांच होनी चाहिए।

    -राजीव प्रताप रूड़ी, प्रभारी महाराष्ट्र भाजपा

    - हम मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।

    -प्रदीप कुंडू, आइआरसीटीसी के प्रवक्ता

    - शिवसेना को अपने सांसदों के इस व्यवहार पर माफी मांगनी चाहिए।

    -कांग्रेस

    - हम हिंदूवादी पार्टी हैं, हम किसी धर्म का अपमान नहीं करते।

    -शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

    पढ़ें: जवान के शहीद होने पर भड़की शिवसेना, कहा- एक के बदले 10 को मारो

    पढ़ें: शिवसेना सांसदों पर जबरन रोजा तुड़वाने का आरोप, संसद में हंगामा