Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान के शहीद होने पर भड़की शिवसेना, कहा-'एक के बदले 10 को मारो'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 03:19 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान को को सीजफायर के उल्लंघन का माकूल जवाब दिया जाएगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शायद यही वजह है कि एनडीए सरकार की सहयोगी शिवसेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि

    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान को को सीजफायर के उल्लंघन का माकूल जवाब दिया जाएगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शायद यही वजह है कि एनडीए सरकार की सहयोगी शिवसेना ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान की गोलीबारी और उससे एक जवान के शहीद होने पर आज कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए। सिर्फ संसद में चर्चा करने से कुछ नहीं होने वाला है। राउत ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे एक जवान को मारता है तो हमें इसके बदले उसके दस जवानों को मार गिराना चाहिए।

    गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मंगलवार को एकबार फिर जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दनादन गोलियां बरसायी गयी। पाकिस्तानी गोलियों का शिकार बीएसएफ के तीन जवान हुए। इनमें एक जवान शहीद हो गया और बाकी दो गंभीर रूप से घायल हो गये। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अबतक सीमा पर 19 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

    ना सिर झुका है ना झुकने देंगे : रक्षा मंत्री

    यह घटना उस समय की है, जब रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि ना सिर झुका है, ना झुकने देंगे। जेटली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जायेगा। हम किसी भी सूरत में अपने सैनिकों की हत्या बरदास्त नहीं करेंगे।

    सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पाकिस्तान की ओर से फल्लनवाला सेक्टर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए चकला पोस्ट पर गोलियां बरसायी गयी। पाकिस्तानी सेना ने चकल्ला पोस्ट पर मंगलवार सुबह 8.30 बजे फायरिंग शुरू की जो 10.15 मिनट तक चलती रही।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों से पाकिस्तानी सीमा से सटे भारतीय चौकियों पर फायरिंग की जा रही है। बीएसएफ की ओर से जवाबी कार्रवाई भी की जा रही है। लेकिन ठोस कदम नहीं उठाये जाने से पाकिस्तानी सैनिकों का हौसला बढता जा रहा है और उनके हमले तेज होते जा रहे हैं।

    दहशत में हैं ग्रामीण

    इस प्रकार के हमले से सीमा से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार हर समय उनके मन में एक डर बना रहता है, कि किस ओर से गोली आयेगी और उन्हें लग जायेगी.

    पिछले एक साल में 200 से अधिक बार हुआ सीजफायर का उल्लंघन

    पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से पिछले एक साल में 200 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इसमें भारत के 13 जवान शहीद हो गये और लगभग 41 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके अलावे स्थानीय लोगों को भी जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा। पिछली यूपीए सरकार ने कई बार पाकिस्तान को चेताया, लेकिन पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहा। वहीं मोदी अपने चुनावी दौरों में लगातार पाकिस्तान पर हमला करते नजर आते थे। आज पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार भी पाकिस्तान को उसके गुस्ताखियों की सजा नहीं दे पा रही है। अब जबकि जेटली ने आक्रामक रूख अपना लिया है तब देखना यह है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन बंद होता है या नहीं।

    पढ़ें: फिर घुसपैठ की कोशिश, एक जवान शहीद, दो घायल

    पढ़ें: पाक की फिर नापाक हरकत, चौकी व गांवों पर की गोलीबारी