Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने पाक जेआइटी को लेकर केंद्र पर किया हमला

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 08:11 PM (IST)

    भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने पाक मीडिया में आई पठानकोट हमले की जेआइटी रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उसने कहा है कि यह हमारी चेतावनियों की अनदेखी करने का नतीजा है।

    Hero Image

    मुंबई। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने पाक मीडिया में आई पठानकोट हमले की जेआइटी रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उसने कहा है कि यह हमारी चेतावनियों की अनदेखी करने का नतीजा है।

    पार्टी ने बुधवार को मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में जेआइटी रिपोर्ट लीक होने पर सरकार पर तंज कसा है। उसने कहा कि जिन्होंने पठानकोट एयर बेस हमले की साजिश रची, उन्हें जांच के लिए न्योता दिया गया। उसने कहा कि पाकिस्तान को लेकर सरकार को दी गई हमारी सारी चेतावनियां सही साबित हुईं। हमारे चेताने के बावजूद जेआइटी को पठानकोट हमले की जांच की अनुमति दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार के दिए गए सभी सुबूतों को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया। यही नहीं उसने हमले को भारत का ड्रामा करार दिया। शिवसेना ने लिखा, 'जेआइटी की लीक रिपोर्ट पाकिस्तान का स्वागत करने और मित्र की सलाह नहीं मानने तथा दुश्मन पर विश्वास करने का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाहौर गए और पाक समकक्ष नवाज शरीफ से मिले तब भी हमने चेताया था कि कुछ विश्वासघात होगा। इसके बाद पाकिस्तान ने पठानकोट हमला कर हमारे साथ विश्वासघात किया।'

    पठानकोट हमले के जरिए भारत पाकिस्तान को कर रहा है बदनाम : पाक JIT

    राजग शासन को लेकर नाराजगी

    इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि देश में राजग सरकार को लेकर व्यापक नाराजगी है। भारतीय कामगार सेना के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग सरकार से उम्मीदें लगाए बैठे थे, वे अब हर तरफ खतरा छिपा देख रहे हैं। आम आदमी कर और महंगाई के बोझ से दबा है। अभी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और आगे खाद्यान्न महंगे होंगे।

    पठानकोट हमले पर पाक मीडिया रिपोर्ट को गडकरी ने बताया बकवास