अफजल गुरू के मामले में झूठ बोल रहे हैं शिंदे
भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अफजल की फांसी मामले से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री आतंकी ...और पढ़ें

नई दिल्ली। भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अफजल की फांसी मामले से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री आतंकी अफजल गुरू की फांसी की खबर उसके परिजनों को देना भूल गए थे।
इससे पहले जब अफजल गुरू को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी तब गृहमंत्री ने बयान दिया था कि उसके परिजनों को इस बाबत पहले ही डाक द्वारा सूचित कर दिया गया था। लेकिन अब आरके सिंह के खुलासे के बाद इस पर सियासत तेज हो सकती है। कांग्रेस की ओर से अभी इस बाबत कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।