Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अफजल ने खत में लिखा, 'मेरी मौत पर न बहाना आंसू'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2013 09:03 AM (IST)

    मौत से चंद लम्हे पहले अफजल गुरु का लिखा खत मंगलवार शाम उसकी पत्नी तबस्सुम के पास पहुंच गया। खत में लिखा है कि फांसी चढ़ने से आधा घंटा पहले यह खत लिख र ...और पढ़ें

    Hero Image

    श्रीनगर,[नवीन नवाज]। मौत से चंद लम्हे पहले अफजल गुरु का लिखा खत मंगलवार शाम उसकी पत्नी तबस्सुम के पास पहुंच गया। खत में लिखा है कि फांसी चढ़ने से आधा घंटा पहले यह खत लिख रहा हूं। आज सुबह ही मुझे बताया गया कि फांसी दी जाएगी। अफजल ने अपनी पत्नी तबस्सुम से उसकी मौत पर आंसू न बहाने की गुजारिश की है। अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित अफजल ने उसकी मौत के बाद अपने बच्चे का ख्याल रखने की बात लिखी है। अफजल ने लिखा, बेटे को खूब पढ़ाना, उसे मजबूत बनाना अब तुम्हारी जिम्मेदारी है। मेरी मौत पर गम नहीं करना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु परिवार के एक अन्य करीबी ने बताया कि तबस्सुम और परिवार के कुछ सदस्यों ने यह खत पढ़ा है। खत में अफजल ने सभी को सलाम लिखा है। अफजल गुरु ने यह खत नौ फरवरी की सुबह फांसी के लिए तैयार होने से पूर्व उर्दू में लिखा है। खत बड़े ही शालीनता से लिखा गया है। जेल अधिकारी बताते हैं कि अफजल ने खत में विनम्र शब्दों का प्रयोग किया है।

    जम्मू-कश्मीर के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जॉन सैम्युल ने बताया कि खत 11 फरवरी को पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली से पोस्ट हुआ है और हमारे पास गत मंगलवार को पहुंचा था। हमने उसी समय इसे सोपोर के लिए रवाना किया और यह मंगलवार शाम छह बजे अफजल की पत्नी तक पहुंच गया।

    गौरतलब है कि संसद हमले को दोषी अफजल गुरु को 9 फरवरी सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर