Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीना मर्डर केस: सरकारी गवाह बनने को तैयार है आरोपी श्‍यामवर राय

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2016 01:42 PM (IST)

    शीना बोरा हत्‍याकांड के आरोपी श्‍याम राय ने आज मुंबई कोर्ट में सरकारी गवाह बनने की इच्‍छा जाहिर करते हुए कहा कि वह हत्‍याकांड में शामिल था।

    मुंबई (एएनआई)। इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना के लिए उनके पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। श्यामवर ने आज मुंबई कोर्ट में शीना बोरा हत्याकांड में सरकारी गवाह बनने की बात कही।

    शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी, इंद्राणी, संजीव खन्ना व श्याम राय की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़कर 17 मई तक की हो गयी है।

    जनवरी से ही इंद्राणी से तलाक लेने की कोशिश कर रहे हैं पीटर मुखर्जी: वकील

    पति पीटर, पूर्व पति खन्ना और भूतपूर्व ड्राइवर श्याम राय के साथ इंद्राणी 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा के हत्या मामले में आरोपी हैं।

    मर्डर केस के सबूतों को मिटाने के जुर्म में पीटर को नवंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था और इंद्राणी व दो अन्य को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे हिरासत में हैं। शीना बोरा मर्डर केस का आरोपी श्याम राय अब सरकारी गवाह बनने को तैयार है। आज मुंबई कोर्ट में उसने कहा कि वह इस मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार है। श्याम राय का कहना है कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी को जन्मदिन पर लिखा था प्यार भरा पत्र