Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी से ही इंद्राणी से तलाक लेने की कोशिश कर रहे हैं पीटर मुखर्जी: वकील

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 04:23 AM (IST)

    पीटर मुखर्जी के वकील ने कहा है कि उनके क्लाइंटसाल की शुरूआत से ही इंद्राणी मुखर्जी से तलाक लेने को लेकर उत्सुक थे लेकिन उनके न्यायिक हिरासत की वजह से वो ऐसे नहीं कर पाए हैं।

    मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बुधवार को ये खबर आई थी कि पीटर मुखर्जी ने शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर प्रेम भरा पत्र लिखा था और आज उनके वकील ने कहा कि पीटर मुखर्जी जनवरी से ही इंद्राणी को तलाक देने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पीटर मुखर्जी के वकील मिहिर घीवाला ने कहा है कि उनके क्लाइट इस साल की शुरूआत से ही इंद्राणी मुखर्जी से तलाक लेने को लेकर उत्सुक थे लेकिन उनके न्यायिक हिरासत की वजह से वो ऐसे नहीं कर पाए हैं।

    आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में शीना बोरा मर्डर केस में पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया था और तबसे वो जेल में ही है वहीं पुलिस ने नवंबर में पीटर मुखर्जी को भी इस मामले में सहयोगी माना था और तबसे वो भी जेल में हैं।

    पढ़ें- पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी को जन्मदिन पर लिखा था प्यार भरा पत्र