Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में उपद्रवियों ने दो और स्कूलों को किया आग के हवाले

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 06:57 AM (IST)

    गौरतलब है कि कश्मीर में दो माह में 35 से अधिक स्कूलों में आग लगाई गई है।

    श्रीनगर, जेएनएन। कश्मीर में श्रीनगर और बांडीपोरा में शरारती तत्वों ने दो सरकारी स्कूलों को आग लगा दी। इसके अलावा गांदरबल में एक निजी बैंक की शाखा आग में क्षतिग्रस्त हो गई। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में हाजन क्षेत्र में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में शाम साढ़े सात बजे शरारती तत्वों ने आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे स्कूल का एक हिस्सा आग में जल गया। इसमें स्कूल की प्रयोगशाला भी है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं श्रीनगर के जकूरा क्षेत्र में लड़कों के हायर सेकेंडरी में शनिवार मध्य रात्रि आग लगा दी। इसमें स्कूल का फर्नीचर जलकर राख हो गया।

    पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि कश्मीर में दो माह में 35 से अधिक स्कूलों में आग लगाई गई है। दूसरी ओर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे गांदरबल में एचडीएफसी बैंक की स्थानीय शाखा में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

    स्मॉग में जकड़ी दिल्ली को बचाने सरकार ने लिए कड़े फैसले

    एग्रीकल्चर में कल्चर का अहम योगदान: पीएम मोदी