स्मॉग में जकड़ी दिल्ली को बचाने सरकार ने लिए कड़े फैसले
विशेषज्ञ इस स्थिति की तुलना 1952 के लंदन के भयानक स्मॉग से कर रहे हैं, जब लगभग चार हजार लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो गए थे।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली । नई दिल्ली देश की राजधानी है। यहां संसद भवन है। राष्ट्रपति भवन है। और प्रधानमंत्री कार्यालय है। यहां पर दो-दो सरकारें हैं। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली की जनता को सांस लेने के लिए साफ हवा तक मयस्सर नहीं है। पिछले एक सप्ताह से स्मॉग के कहर ने शहर का दम घोंट रखा है। सवाल है कि शहर का वायु प्रदूषण जिस खतरनाक स्तर पर चला गया है, उससे राजधानी को न्यू डेडली ही क्यों न कहा जाए?
राजधानी में लगातार सातवें दिन स्मॉग का कहर रहा। रविवार को हवा की गुणवत्ता इस मौसम में सबसे खराब रही। घर से निकलने पर लोग आंखों में जलन की शिकायत करते दिखे। इसके चलते दमा और श्वास के रोगियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञ इस स्थिति की तुलना 1952 के लंदन के भयानक स्मॉग से कर रहे हैं, जब लगभग चार हजार लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो गए थे।
स्मॉग में सात दिन बिताने के बाद अब सरकार की नींद खुली है। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर एक मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए। केजरीवाल ने लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जो लोग बिजली के मीटर लेना चाहते हैं उन्हें हाथों हाथ मीटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पत्तों को जलाने पर पूरी तरह रोक है। इसके लिए एक एप तैयार हो रहा है, जिसके जरिए अधिकारियों को सूचना दी जा सकती है कि इस इलाके में पत्तों को जलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
तीन दिन के लिए स्कूल बंद
--सरकार ने सोमवार से तीन दिन तक दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
-सरकार ने पांच दिनों तक के लिए डीजल वाले जेनरेटर सेट चलाने पर रोक लगा दी है।
-बदरपुर पावर प्लांट से राख उठाने पर 10 दिनों तक रोक। 10 दिन के प्लांट भी बंद।
-पांच दिनों तक दिल्ली में हर तरह के निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई है।
-हेलीकाप्टर से कृत्रिम बारिश कराने पर विचार किया जा रहा है। कूड़ा जलाने पर सख्ती होगी।
-सरकार ऑड-इवेन फार्मूला लागू कर सकती है। इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है।
-सातवें दिन वायु प्रदूषण का कहर, सरकार ने लिए अहम फैसले
-आंखों में जलन की शिकायत, श्वास के रोगियों की बढ़ी समस्या
-केजरीवाल ने बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की
-----------------
रविवार को हवा का हाल
पीएम 2.5 588 माइक्रोन
पीए 10 844 माइक्रोन
-------------------
सोमवार को यह होगा हाल
पीएम 2.5 613 माइक्रोन
पीएम 10 860 माइक्रोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।