द. कश्मीर की अल्पसंख्यक बस्ती में आतंकियों ने किया हमला, बढ़ायी गई सुरक्षा
अल्पसंख्यकों की बस्तियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीआरपीएफ और सेना के जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के सिरनू-पुलवामा में अल्पसंख्यकों की बस्ती में हमला करने आए आतंकियों को पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर भागने पर मजबूर कर दिया। अल्पसंख्यकों की बस्तियों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीआरपीएफ और सेना के जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले दस दिनों में दक्षिण कश्मीर में किसी अल्पसंख्यक बस्ती में यह तीसरा हमला है। गत सात अक्टूबर को शोपियां के जामनगरी इलाके में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों के घरों पर हमला किया था। इस हमले को नाकाम बनाते हुए एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य जख्मी हो गया था। एक कश्मीरी पंडित भी जख्मी हुआ था। इसके अगले दिन आठ अक्टूबर को आतंकियों ने तुमलहाल-पुलवामा में अल्पंसख्यकों के मुहल्ले में बनी पुलिस चौकी को निशाना बनाया और दो पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए।
पढ़ें- उड़ी हमला: करंट लगे बाड़ को सीढ़ियों के जरिए पार कर घुसे थे आतंकी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरनू गांव में रविवार रात स्वचालित हथियारों से लैस आतंकी वाहनों में आए। उन्होंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए स्थापित पुलिस चौकी पर दो तरफ से फायर किया। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। करीब 10 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं। इसके बाद आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए बच निकले। मुठभेड़ में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए बनी चौकी से हथियार लूटने आए थे। उन्होंने यह देखने के लिए चौकी पर हमला किया था कि क्या पुलिसकर्मी आसानी से हथियार डालेंगे या लड़ेंगे। जवानों ने त्वरित कार्रवाई की और आतंकियों को जान बचाकर भागना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।