किसी से नहीं डरता चुनाव आयोग
नरेंद्र मोदी को वाराणसी में रैली की इजाजत न देने पर लगाए गए भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने दो-टूक कहा कि उसे अपना कर्तव्य निभाने में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। नरेंद्र मोदी को वाराणसी में रैली की इजाजत न देने पर लगाए गए भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने दो-टूक कहा कि उसे अपना कर्तव्य निभाने में किसी भी व्यक्ति, दल या संगठन का डर नहीं है। आयोग ने भाजपा की शिकायत पर वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव को हटाने से इन्कार किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) वीएस संपत ने प्रांजल यादव की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि उनके फैसले पेशेवर सलाह पर आधारित थे।
संपत ने कहा कि कुछ कड़ी टिप्पणियां और बयान दिए गए हैं। राजनीतिक दलों को अधिक परिपक्वता दिखाने की जरूरत है। निर्वाचन अधिकारी ने पेशेवर सलाह के आधार पर बृहस्पतिवार को होने वाली रैली के लिए अनुमति नहीं दी और चुनाव आयोग को इससे विचलित होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली और वाराणसी में भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर सीईसी ने कहा कि जब सुरक्षा व उपयुक्तता के मुद्दे होते हैं तो चुनाव आयोग स्वाभाविक तौर पर जिलास्तर पर ली गई पेशेवर सलाह पर फैसला करता है। सक्षम स्थानीय प्राधिकारी जिलाधिकारी और उनकी टीम ने सुरक्षा संबंधी पेशेवर सलाह पर फैसला लिया है। संपत ने कहा कि मुद्दा जीवन और सुरक्षा से जुड़ा हो तो जिलास्तर पर लिए फैसले से विचलित होने का सवाल ही नहीं उठता। डीएम को हटाने की भाजपा की मांग को खारिज करते हुए संपत ने कहा कि आज की तारीख में हमें उनकी कार्रवाई त्रुटिपूर्ण नहीं दिखती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।