कर्नाटक: दो पुलिस अफसरों के सुसाइड के बाद कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक में एक हफ्ते में दो पुलिस ऑफिसर के आत्महत्या मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता विरोध जता रहेे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने सीआइडी जांच का आदेश जारी कर दिया है।
बेंगलुरु (आइएएनएस)। कर्नाटक के बेलागवी शहर में पुलिस के बड़े अफसर द्वारा आत्महत्या के तीन के भीतर ही एक और पुलिस अफसर ने सुसाइड कर लिया है। अब राज्य के कोडागू जिले में एक और डीएसपी एमके गणपति ने सुसाइड कर लिया है। राज्य में दो पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या के बाद अब ये मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से सीआइडी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
डिप्टी एसपी गणपति के आत्महत्या मामले पर राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पार्टी के झंडों को हाथ में लहराते हुए ये नारे लगा रहे हैं।
एमके गणपति को लॉज में मृत पाया गया और वहां से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। डिप्टी एसपी केस के संबंध में राज्य मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 'मैंने गणपति के आत्महत्या मामले में सीआइडी जांच के आदेश पहले ही दे दिया है।'
कोडागू जिले के पुलिस सुपरिटेंडेंट राजेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘हमने लॉज के कमरे में 51 वर्षीय डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एमके गणपति का शव पंखे से झूलता हुआ पाया। वे यूनिफॉर्म में थे और कमर में सर्विस रिवॉल्वर भी था।
खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि गणपति पर राजनीतिक दवाब था। मई में बेंगलुरु से करीब 360 किमी की दूरी पर मंगलुरू इंस्पेक्टर जनरल पुलिस ऑफिस में उनका ट्रांसफर हो गया था। इससे पहले मंगलवार को चिक्कमंगलुरु के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, कल्लप्पा हांडीबाग को बेलागवी के मुरागोड में रिश्तेदार के यहां मृत पाया गया था।
इनपर गैंबलिंग में शामिल एक व्यक्ति की रिहाई के लिए 10 लाख की रकम घूस के तौर पर लेने का आरोप था। सोमवार को उनके खिलाफ दर्ज किए गए एक केस के बाद वे लापता थे।
रियल स्टेट कारोबारी ने की आत्महत्या, पास में सात पन्ने का सुसाइड नोट
जरा सी बात पर टूटा किशोरी का दिल, दे दी जान, जानिए क्या है पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।