Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी रहेगा NEET, प्राइवेट कालेजों में नहीं होगा टेस्ट- सुप्रीम कोर्ट

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 02:55 PM (IST)

    मेडिकल दाखिले की परीक्षा NEET के खिलाफ राज्यों की अर्ज़ी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मेडिकल दाखिले की परीक्षा NEET के खिलाफ राज्यों की अर्ज़ी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET जारी रहेगा और प्राइवेट कालेजों में टेस्ट नहीं होगा।इससे पहले केंद्र ने मांग की थी कि 1 मई को NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को 24 जुलाई को दोबारा NEET देने का मौका दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या इस साल राज्यों को अपनी परीक्षा आयोजित कराने की इजाज़त दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नीट: ले सकते हैं अलग से प्रवेश परीक्षा, राज्यों ने मांगा स्पष्टीकरण

    गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि वे केंद्र सरकार से निर्देश लेकर शुक्रवार को अदालत को सूचना देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या यह संभव है कि 1 मई को परीक्षा देने वाले छात्र 24 जुलाई को फिर से टेस्ट में भाग ले सकते हैं?' सॉलिसिटर जनरल ने कहा एनईईटी फेज 1 में भाग लेने वालों को एनईईटी फेज 2 के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती।

    पढ़ें- नीट पर सुप्रीम कोर्ट अड़ा, 24 जुलाई को दूसरा फेज