Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट: ले सकते हैं अलग से प्रवेश परीक्षा, राज्‍यों ने मांगा स्‍पष्‍टीकरण

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 03:45 PM (IST)

    नीट मामले पर राज्‍यों की दुविधा को दूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब मेडिकल कॉलेजों के लिए एक ही कॉमन इंट्रेंस टेस्‍ट 'नीट' का आयोजन होगा।

    नई दिल्ली (एएनआई)। नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब तक राज्यों में दुविधा बरकरार है। इस मामले पर आज राज्यों की ओर से सुप्रीम कोर्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया कि उन्हें अलग से अपने कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करना है या नहीं। जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह सवाल क्यों उठाया जा रहा है। हमारे आदेश के अनुसार नीट को शुरू किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट पर सुप्रीम कोर्ट अड़ा, 24 जुलाई को दूसरा फेज

    इस वर्ष देश भर के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश एकल साझा परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंटरेंस टेस्ट (नीट)) के जरिए होगा। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल के एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा कराए जाने के सीबीएसई के शिड्यूल को मंजूरी दे दी है।

    नीट की आलोचना पर सरकार ने कहा, आदेश अदालत का है