Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सुधार संबंधी नई अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा सुनवाई

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 05:58 AM (IST)

    मॉडल पुलिस एक्ट को लागू करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और विधि आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस सुधारों तथा मॉडल पुलिस एक्ट को लागू करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और विधि आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को अधिवक्ता अश्वनी कुमार उपाध्याय से अपनी याचिका वापस लेने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ ने कहा, 'केंद्र और राज्य सरकारों को फिर नोटिस जारी करने की कोई जरूरत नहीं है। वे इस मामले में पहले ही अपने जवाब दाखिल कर चुके हैं। तीन न्यायाधीशों वाली पीठ के समक्ष मामला लंबित है। अच्छा होगा कि प्रकाश सिंह मामले में वादकालीन याचिका दाखिल की जाए।'

    उपाध्याय दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कोर्ट से अधिनियम को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की। उनकी दलील थी कि एक प्रभावी और निष्पक्ष पुलिस व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है। पुलिस के मनमाने और गैर जिम्मेदाराना कामकाज के कारण बहुत से नागरिकों को राज्य छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

    पढ़ेंः सुप्रीमकोर्ट एक साथ करेगा आसाराम की दोनों जमानत याचिकाओं पर सुनवाई