Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े नेताओं पर फैसला ले सकता है संघ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2014 09:41 PM (IST)

    मिशन-2014 के फतह के लिए राष्ट्रीय स्वयं संघ सक्रिय हो गया है। 12 से 16 फरवरी तक बनारस में सर संघ चालक मोहन भागवत सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी मंथन करेंगे। इस दौरान भाजपा के बड़े नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ से राजनाथ सिंह की दावेदारी के बाद अब बनारस सि

    वाराणसी। मिशन-2014 के फतह के लिए राष्ट्रीय स्वयं संघ सक्रिय हो गया है। 12 से 16 फरवरी तक बनारस में सर संघ चालक मोहन भागवत सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी मंथन करेंगे। इस दौरान भाजपा के बड़े नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है। लोकसभा चुनाव के लिए लखनऊ से राजनाथ सिंह की दावेदारी के बाद अब बनारस सहित काशी क्षेत्र की किसी सीट से मोदी के चुनाव लड़ने की संभावना निराधार नहीं रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर संघचालक सहित संघ परिवार की कोर कमेटी बनारस में लोस प्रत्याशियों के चयन पर भी विमर्श करेगी। गोरखपुर से लेकर इलाहाबाद तक के प्रत्याशियों के नाम पर भाजपा को मिल सकती है संघ की संस्तुति। प्रत्याशियों के चयन का मामला हो या फिर भाजपा के आनुषांगिक संगठनों को दायित्व सौंपने का, राजनीति से जुड़े हर मोर्चे पर सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है संघ।

    ऐसे समय जब भाजपा काशी क्षेत्र सहित पूरे देश में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन कर रही है, बनारस में संघ के विमर्श को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस विमर्श में संघ के चार प्रांतों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार पूर्वाचल में सक्रिय संघ के कई वरिष्ठ प्रचारक चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी बनारस या काशी क्षेत्र की किसी सीट से चुनाव लड़ें। ये प्रचारक भाजपा के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनने के बाद से नमो के सीधे संपर्क में हैं।

    लगभग एक पखवारा पूर्व संघ की काशी में हुई बैठक में प्रत्याशियों के चयन से लेकर अन्य बिंदुओं पर खुलकर चर्चा हुई थी। इस दौरान संघ ने स्पष्ट कर दिया था कि उसे किसी भी सूरत में बाहुबली, अपराधी या दागदार छवि का प्रत्याशी नहीं चाहिए। इस बैठक में संघ के सह कार्यवाह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की थी। 12 फरवरी से काशी में होने वाली बैठक में संघ राजनाथ सिंह, डॉ.मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के अन्य बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने या चुनाव क्षेत्र बदलने के बाबत फैसला ले सकता है।

    क्षेत्रीय स्तर से फीडबैक जुटा रहा है संघ

    संघ के लिए आप पानी का बुलबुला

    हालांकि एक संघ पदाधिकारी का कहना है कि बनारस बैठक मोहन भागवत के शीतकालीन भ्रमण के क्रम में आयोजित है, इस बैठक में सिर्फ संघ के प्रकल्पों के कार्यकलापों व उन्हें दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर चर्चा होगी। वह कहते हैं कि संघ सिर्फ अपनी प्रतिनिधि सभा में ही राजनीतिक विषयों पर चर्चा करता है, जिसकी बैठक पिछले दिनों नागपुर में हो चुकी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर