Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय स्तर पर जुटा रहा फीडबैक स्वयंसेवक संघ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jan 2014 02:44 PM (IST)

    लखनऊ। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा क

    लखनऊ। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा की खामियां दुरुस्त करने का काम भी तेज कर दिया है। क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित बैठकों में पार्टी की संगठनात्मक कमी के साथ सांसदों के खिलाफ जनाक्रोश भी सामने आ रहा है। अभियान की कमान आरएसएस की ओर से प्रदेश प्रभारी डा.कृष्णगोपाल संभाले हैं। उसके साथ सुनील बंसल और क्षेत्रीय व प्रांत प्रचारक भी मौजूद रहते हैं। कांशी, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, बुंदेलखंड और पश्चिमी उप्र में बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में संघ परिवार के सहयोगी संगठनों के साथ विभिन्न वर्ग से ऐसे लोग ही शामिल होते हैं जो सीधे तौर पर भाजपा के साथ नहीं आ सकते परन्तु नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए राजी हैं। इस दौरान संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने के साथ क्षेत्रीय मसलों को भी चिह्नित किया जाता है। हर क्षेत्र के लिए अलग रणनीति बनाने का प्लान है। फरवरी के दूसरे सप्ताह भाजपा उम्मीदवारों की प्रथम सूची आना संभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट बढ़ाने को अभियान

    भाजपा के मतदाता बनाओ अभियान से असंतुष्ट आरएसएस ने वोटर लिस्ट दुरुस्त कराने के काम की कमान संभाल ली है। बांग्लादेशी मतदाताओं के नाम सूचियों से कटवाने व हिंदू बाहुल्य इलाकों में वोट बढ़ाने व बूथ प्रबंधन सुधारने के लिए अभियान चलेगा। मतदान केंद्रों के निर्धारण में दूरी का ध्यान रखने को कहा गया ताकि मतदाताओं को परेशानी का सामना न करना पडे़।

    सांसदों के खिलाफ आक्रोश

    संघ की बैठकों में सबसे अहम तथ्य जो सामने आया है, वह मौजूदा सांसदों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश होना है। कुछ भाजपा सांसदों को छोड़ दें तो शेष को बदलने की पैरोकारी हो रही है। टिकट न कटे तो सीट बदलने का मुद्दा लगभग सभी बैठकों में उठा है। दो सांसदों के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलीं वहीं कई पर क्षेत्र में कम दिखने के आरोप है।

    तीन दिन प्रवास पर भागवत

    प्रदेश में चुनाव पूर्व संघ का तंत्र सक्रिय करने के लिए खुद सरसंघचालक भी निगरानी करेंगे। वाराणसी में सर संघचालक मोहन भागवत 12-15 फरवरी के बीच प्रवास करेंगे। इस दौरान संघ व विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के चुनिंदा 250 कार्यकर्ताओं से बैठक कर मिशन 2014 फतेह का खाका तैयार करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर