Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्दात आतंकी था सनाउल्लाह

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 May 2013 12:01 PM (IST)

    कोट भलवाल जेल में हमले में घायल सनाउल्लाह दुर्दात आतंकी रहा है। उस पर कई मासूम लोगों की हत्या का आरोप है। सनाउल्लाह पर जम्मू और उसके साथ सटे इलाकों में विध्वंसकारी गतिविधियों में सलिंप्त रहने के अलग-अलग थानों में लगभग 14 मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामलों में उसे दोषमुक्त करार दिया गया है, जबकि चार मामल

    जम्मू, जागरण ब्यूरो। कोट भलवाल जेल में हमले में घायल सनाउल्लाह दुर्दात आतंकी था। उस पर कई मासूम लोगों की हत्या का आरोप था। सनाउल्लाह पर जम्मू और उसके साथ सटे इलाकों में विध्वंसकारी गतिविधियों में सलिंप्त रहने के अलग-अलग थानों में लगभग 14 मामले दर्ज थे। इनमें से दो मामलों में उसे दोषमुक्त करार दिया गया है, जबकि चार मामलों में वह सजा भुगत चुका था। अन्य आठ मामलों में उस पर मुकदमा चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कैसे विनोद से दोस्ती, दुश्मनी में बदल गई

    -16 जुलाई 1994 में जम्मू के सतवारी चौक में सीमावर्ती मीरांसाहिब इलाके से आ रही एक मिनीबस में हुए धमाके में भी वह शामिल था। इस धमाके में चार लोगों की मौत, जबकि 16 लोग जख्मी हुए थे।

    -28 नवंबर 1994 को जम्मू के बाहरी क्षेत्र मांडा में कटड़ा जा रही बस को बम धमाके से उड़ाने की वारदात में भी सनाउल्लाह शामिल रहा था। इस धमाके में 10 लोग मारे गए थे, जबकि 43 जख्मी हुए थे।

    -26 जनवरी 1995 को मौलाना आजाद स्टेडियम में हुए बम धमाके की साजिश में भी सनाउल्लाह शामिल रहा था। इस हमले में तत्कालीन राज्यपाल केवी कृष्णाराव बाल-बाल बचे थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर