Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाइप पर धुन बजाने में माहिर था सन्नाउल्लाह

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 May 2013 11:56 AM (IST)

    कोट भलवाल जेल में हुए हमले में घायल पाकिस्तानी कैदी सन्नाउल्लाह पाइपर पर धुन बजाने में महारत रखता है। उसे पतंगबाजी का भी बेहद शौक है। जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए पाइप बैंड की पहली पंक्ति में शामिल सन्नाउल्लाह जेल में होने वाले समारोह के अलावा मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल निवास में आयोजित कार्यक्रमो

    जम्मू, [दिनेश महाजन]। कोट भलवाल जेल में हुए हमले में घायल पाकिस्तानी कैदी सन्नाउल्लाह पाइपर पर धुन बजाने में महारत रखता थी। उसे पतंगबाजी का भी बेहद शौक था। जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए पाइप बैंड की पहली पंक्ति में शामिल सन्नाउल्लाह जेल में होने वाले समारोह के अलावा मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल निवास में आयोजित कार्यक्रमों में भी पाइपर बजाकर गण्यमान्य हस्तियों को मंत्रमुग्ध कर चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दुर्दात आतंकी रहा है सन्नाउल्लाह

    कोट भलवाल जेल से कैदियों के रिहा होने के बाद रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद से मई 2011 में पाइप बैंड का गठन किया था। इस बैंड में संगीत में दिलचस्पी रखने वाले 20 कैदियों को शामिल किया गया था। सन्नाउल्लाह भी इस बैंड का हिस्सा बन गया। बैंड के सदस्यों को पाइप बजाने की विशेष ट्रेनिंग दी गई। केवल एक माह में सन्नाउल्लाह ने पाइपर बजाने में माहारत हासिल कर ली।

    पाइप बैंड ने जब पहली बार फुलड्रेस रिहर्सल की तो सन्नाउल्लाह की प्रस्तुति से खुश होकर जेल सुपरिटेंडेट रजनी सहगल ने उसे पांच सौ रुपये इनाम दिया था। सन्नाउल्लाह पतंग उड़ाने में का शौकीन था। अक्सर जेल में आयोजित होने वाली पतंगबाजी के मुकाबलों में वह जोरशोर से भाग लेता था। जेल अधिकारी भी उसे पतंगबाजी के लिए प्रोत्साहित करते थे। अति संवेदनशील कोट भलवाल जेल में पाकिस्तानी कैदियों के लिए अलग से तीन बैरक बनाए गए हैं। सन्ना उल्लाह भी इन्हीं बैरक में रहता था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर