Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सहारनपुर में सुधरे हालात, बाजारों में उमड़ी भीड़

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Jul 2014 10:27 AM (IST)

    शनिवार को उपद्रव के बाद तीन दिन तक क‌र्फ्यू की गिरफ्त में रहे सहारनपुर में तेजी से हालात सुधर रहे हैं। आज सुबह सात से 11 बजे तक क‌र्फ्यू में ढील दी गई ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। शनिवार को उपद्रव के बाद तीन दिन तक क‌र्फ्यू की गिरफ्त में रहे सहारनपुर में तेजी से हालात सुधर रहे हैं। आज सुबह सात से 11 बजे तक क‌र्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान बाजारों की रौनक लौट आई। दिन में तीन से सात बजे तक क‌र्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान नमाज अदा करने जा रहे किसी भी शख्स को रोका नहीं जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात धीरे-धीरे काबू में आने के बाद से जिला तथा पुलिस प्रशासन के साथ ही शासन के अधिकारी आज भी क‌र्फ्यू में पूरे दिन ढील देने के पक्ष में नहीं दिखे। जिलाधिकारी संध्या तिवारी तथा एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज सुबह सात से 11 बजे तक क‌र्फ्यू में ढील रही। समय एक घंटा बढाया गया है। सुबह के सत्र में बेहट से अंबाला रोड पर क‌र्फ्यू में ढील रहेगी। फोर्स की तैनाती क‌र्फ्यू जैसी ही रखी जाएगी, बस लोगों को आने-जाने दिया जाएगा। इस दौरान नमाज के लिए जाने वाले किसी भी शख्स को कहीं रोका नहीं जाएगा।ं

    पढ़ें: सहारनपुर दंगा : तनाव के बीच त्योहार की भीड़

    पढ़ें: सहारनपुर कांड में हो धारदार कार्रवाई