सहारनपुर कांड में हो धारदार कार्रवाई
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सहारनपुर में हुए उपद्रव की निंदा करने के बाद सोमवार को गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब सभा के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। मामले में सिख संगत को सुरक्षा दिए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।
गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब सभा के पदाधिकारियों अमरपाल, देवेंद्र पाल सिंह बक्शी, अमरीक सिंह, सतनाम सिंह, डा. जगविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह गांधी, हरप्रीत सिंह चब्बा और दर्शन सिंह ने ज्ञापन देकर सहारनपुर में कानून व्यवस्था फेल रहने के बारे में तीखा विरोध दर्ज कराया। सिख संगत ने मांग उठाई कि सहारनपुर ही नहीं पूरे यूपी में सिखों को सुरक्षा दी जाए। इतना ही नहीं जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाए। आठ सूत्रीय मांग पत्र देकर सहारनपुर में सिखों की दुकान और मकान में हुई क्षति की भरपाई के एवज में धनराशि दिए जाने की मांग उठाई।
पूरनपुर : सहारनपुर में हुई घटना को लेकर नगर में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में कमेटी अध्यक्ष बलजीत सिंह खैरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सहारनपुर कांड की कड़े शब्दों में निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सभी समुदाय के लोग सौहार्द बनाए रखें। बैठक के बाद संगत से सीओ रमेशबाबू यादव को ज्ञापन सौंपा। गुलाब सिंह, सुखदेव सिंह, सतपाल सिंह, स्वराज सिंह, कश्मीर सिंह, जसवीर सिंह, गुरवीर सिंह, हरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।