Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर दंगा : मास्टर माइंड के फोटो पर सियासी तकरार बढ़ी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Aug 2014 09:33 PM (IST)

    सहारनपुर दंगे के मास्टर माइंड मोहर्रम अली के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्रियों के फोटो सार्वजनिक होने पर सरकार की सफाई से विपक्ष संतुष्ट नहीं है। विपक्ष ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को शह देने वाले मंत्रियों के त्यागपत्र देने व जनता से माफी मांगने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश

    लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। सहारनपुर दंगे के मास्टर माइंड मोहर्रम अली के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्रियों के फोटो सार्वजनिक होने पर सरकार की सफाई से विपक्ष संतुष्ट नहीं है। विपक्ष ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को शह देने वाले मंत्रियों के त्यागपत्र देने व जनता से माफी मांगने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे का कहना है कि मुख्यमंत्री से दंगे का मास्टर माइंड आकर मिलता है तो यह शर्म की बात है। आरोप लगाया कि दंगा-फसादियों के तार सपा के शीर्ष नेताओं से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री को खुद जनता को फोटो प्रकरण पर सफाई देनी चाहिए क्योंकि सरकार की ओर से आए बयान आधारहीन हैं। दंगा फैलाने के आरोपी मोहर्रम से जिन मंत्रियों के नाम जुड़े उन्हें तत्काल पदमुक्त किया जाए।

    बसपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि दंगे के आरोपियों को सरकारी संरक्षण देने वाले नेताओं को बेनकाब कर मुख्यमंत्री उन पर भी कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाएं। मौर्य ने दंगा पीडितों को राहत देने में देरी होने पर चिंता जाहिर की।

    रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के साथ में दंगे के मास्टर माइंड फोटो मीडिया में जारी होने के बाद सरकार की ओर से सफाई में दम नहीं है। मुख्यमंत्री को सच नहीं छिपाना चाहिए और प्रदेश हित में ऐसे मंत्रियों और सपाइयों को पार्टी से बाहर करें वरना जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। लगातार बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर सरकार को श्वेतपत्र जारी कर देना चाहिए।

    कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि मोहर्रम को कई दिन तक बचाए रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। दंगा आरोपियों की संपत्ति सीज करके उन्हें संरक्षण देने वाले और मुख्यमंत्री आवास की सैर कराने वाले लोगों की पहचान सार्वजनिक की जाए ताकि इससे अन्य नेता सबक ले सकें।

    पढ़ें : सहारनपुर दंगे की जांच: शिवपाल के सामने हंगामा, मारपीट

    पढ़ें : सहारनपुर से दिन का क‌र्फ्यू हटा, दंगे के नौवें दिन रही शांति