दिल्ली में अलर्ट के बावजूद ऑटो ड्राइवर ने रूसी युवती को लूटा
तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह गाडि़यों को रोककर जांच की जा रही है। ओबामा के लिए पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है लेकिन हाई अलर्ट
नई दिल्ली। तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा के लिए पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जगह-जगह गाडि़यों को रोककर जांच की जा रही है। ओबामा के लिए पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है लेकिन हाई अलर्ट के बावजूद वसंत कुंज इलाके में एक ऑटो ड्राइवर ने विदेशी युवती से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
युवती का आरोप है कि ऑटो चालक ने उससे कुछ जेवर व नकदी लूट ली। विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार, रूस की रहने वाली युवती ग्रीन पार्क इलाके में किराए पर रहती है। वह वसंत कुंज स्थित एक कंपनी में काम करती हैं।
शनिवार रात करीब 10 बजे वह दफ्तर से ऑटो लेकर ग्रीन पार्क जा रही थी। वसंत कुंज इलाके में सुनसान जगह पर ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया और उससे लूटपाट करने लगा। युवती ने विरोध किया तो ऑटो चालक ने उसके बाल खींचकर उसकी पिटाई भी की। युवती ने शोर मचाया तो चालक उसे सुनसान सड़क पर छोड़कर भाग गया। युवती ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।