Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ जवानों के इस कारनामे को जानकर आप कह उठेंगे, वाह!

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Jul 2014 04:23 PM (IST)

    आमतौर पर अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाली रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स [आरपीएफ] इस बार न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने बल्कि किसी की जान बचाने को लेकर चर्चा में है। मुंबई निवासी मनप्रीत कौर का ऑपरेशन यहां के हिंदुजा अस्पताल में होना था। मुंबई के लोकल ट्र

    मुंबई। आमतौर पर अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाली रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स [आरपीएफ] इस बार न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया बल्कि किसी की जान बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुंबई निवासी मनप्रीत कौर का ऑपरेशन यहां के हिंदुजा अस्पताल में होना था। मुंबई के लोकल ट्रेन में वह वसाई इलाके से माहिम के लिए सवार हुए और इस ट्रेन का अंतिम स्टेशन चर्चगेट निर्धारित था। इस दौरान मनप्रीत कौर अपना बैग ट्रेन में ही भूल गए जिसमें नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। आरपीएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका बैग बरामद कर लिया। ऐसा होने के साथ ही मनप्रीत कौर का ऑपरेशन संभव हो सका और उनकी जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार शाम करीब 4:45 बजे आरपीएफ के कंट्रोल रूम स्थित हेल्पलाइन नंबर 23004000 पर एक फोन कॉल किया गया। फोन करने वाले ने अपना नाम हरविंदर बताया। उन्होंने बताया कि उनका रुपयों से भरा एक बैग मुंबई के लोकल ट्रेन में भूलवश छूट गया है। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम इस बैग की बरामदगी के लिए तुरंत रवाना हो गई।

    आरपीएफ अधिकारी आनंद विजय झा ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंबई के लोकल ट्रेन से बैग को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन वसाई रोड से चर्चगेट के लिए रवाना हो गई थी। मनप्रीत कौर एवं हरविंदर कौर इस ट्रेन में सवार हुए थे और उनके काले रंग के इस बैग में 1,30,000 रुपये नगदी, कुछ पुराने कपड़े, मेडिकल के पेपर्स और चार्जर था।

    आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि हरविंदर कौर का फोन आने के साथ ही उनकी टीम बैग को बरामद करने के लिए जुट गई। ट्रेन चर्चगेट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर आने वाली थी। आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन की तलाशी ली और बैग को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बैग में मिले मेडिकल पेपर्स पर शिकायत दर्ज कराने का नाम एवं फोन नंबर उपलब्ध था। जवानों ने फोन पर बैग बरामदगी की सूचना देने के साथ ही शिकायतकर्ता को उनका बैग सौंप दिया।

    कौर दंपति खुद को भाग्यशाली मानते हुए आरपीएफ के इस कारनामे पर उनकी जमकर तारिफ की। मनप्रीत कौर के पति हरविंदर कौर ने आरपीएफ के जवानों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि बैग मिलने के साथ ही उन्होंने अस्पताल के काउंटर पर ऑपरेशन में लगने वाले फीस को जमा कर दिया।

    पढ़ें : तकनीक से लैस होगी आरपीएफ बचेगी भागदौड़, मिलेगी सुविधा

    पढ़ें : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, आरपीएफ कमांडर को किया गया सस्पेंड