सपाइयों की गुंडई, दारोगा को पीटा; डीएसपी से हाथापाई
लोकसभा चुनाव में करारी हार व प्रदेश में ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों से नसीहत लेने के बजाय सपाई कानून हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ द्वारा ओवरलोड वाहन को छोड़ने से मना करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) एमएलसी उमर अली व उनके समर्थकों ने बेहट
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। लोकसभा चुनाव में करारी हार व प्रदेश में ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों से नसीहत लेने के बजाय सपाई कानून हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ द्वारा ओवरलोड वाहन को छोड़ने से मना करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) एमएलसी उमर अली व उनके समर्थकों ने बेहट कोतवाली में घंटों उत्पात मचाया। दरोगा को जमकर पीटा, डीएसपी से खूब धक्का-मुक्की कर उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की। हिंसा से सहमे एआरटीओ को हाथ जोड़ कर माफी मांगनी पड़ी। देर रात तक हंगामा होता रहा और कोतवाली में मौजूद स्टाफ बुरी तरह सहमा रहा। सपाई पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली को रात में ही जबरन लेकर चले गए।
रात करीब आठ बजे एआरटीओ केडी सिंह दाउदपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड तीन ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर कोतवाली ले आए। ट्रैक्टर के चालक वसीम की सूचना पर मालिक बिशंभर दयाल ने एमएलसी उमर अली खां को फोन कर दिया।
कुछ देर बाद एमएलसी उमर अली खां, सपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे शाजान मसूद व चेयरमैन शाह महमूद हसन कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। अंतत: एआरटीओ व दरोगा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने पर सपाई शांत हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।