Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपाइयों की गुंडई, नहीं देंगे टोल टैक्स

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2014 08:17 PM (IST)

    बाबरपुर (औरैया) अंप्र : एक ओर सपा मुखिया समेत सपा के दिग्गज कार्यकर्ताओं को गुंडई से बाज आने की सीख दे रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। गत दिवस सपाइयों से टोल टैक्स मांगना कर्मियों को महंगा पड़ गया। टोल प्लाजा पर ही उन्हें जमकर धुना गया और जब वह न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंचे तो महज एनसीआर लिखकर टरका दिया गया। पूरी घटना से टोल कर्मियों में खासा आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीतमल कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में टोल प्लाजा का प्रबंधन कर रही ओएसएस कंपनी के कार्मिक संतोष पुत्र अमर नाथ यादव निवासी टिल्ला मिर्जापुर ने कहा है कि 28 दिसंबर की शाम कंपनी के कर्मी टोल पर टैक्स वसूली कर रहे थे। इसी दौरान समाजवादी पार्टी की अजीतमल ब्लाक प्रमुख रिंकेश यादव के पति सपा नेता देवेन्द्र यादव के गुर्गे कार से टोल पर पहुंचे। कर्मियों द्वारा टैक्स मांगे जाने पर खुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता और ब्लाक प्रमुख का स्टाफ बताते हुए टैक्स अदा करने से इनकार कर दिया। बिना टैक्स के वाहन निकालने से असमर्थता जताने पर उक्त ने कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। इस बात की शिकायत करने जब वह कोतवाली पहुंचे तो अव्वल तो उन्हें टरका दिया गया। बाद में टोल बंद करने की चेतावनी पर एनसीआर दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। ऐसे ही एक अन्य मामले में टोल कर्मी अवनीश पुत्र चितरंजन निवासी नवादा बिहार को सपा के कथित नेता कल्लू यादव व उनके साथियों ने टैक्स मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। सुरक्षा की मांग करते हुए जब पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो उल्टा उसी को डांट कर भगा दिया गया। आक्रोशित टोल कर्मियों ने प्लाजा पर काम बंद कर दिया और कंपनी के अधिकारियों से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान टोल प्लाजा पर वाहनों की कतारें लग गई। कंपनी अधिकारियों द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर कल्लू यादव समेत चार के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई गई है। प्रभारी कोतवाल बृज मोहन वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर