Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेंडर आतंकियों का होगा पुनर्वास

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2015 03:58 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने बुधवार को गृह विभाग का जिम्मा संभालते ही कहा कि राज्य में सरेंडर करने वाले और रिहा हो चुके आतंकियों ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने बुधवार को गृह विभाग का जिम्मा संभालते ही कहा कि राज्य में सरेंडर करने वाले और रिहा हो चुके आतंकियों का पुनर्वास किया जाएगा। मुफ्ती ने राज्य पुलिस के महानिदेशक कुमार राजेंद्रा को निर्देश दिए कि सरेंडर आतंकियों के पुनर्वास के लिए खाका तैयार किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इन युवाओं को भी अन्य नागरिकों की तरह सामान्य जीवन जीने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही मुफ्ती ने पुलिस को ऐसे सभी राजनीतिक कैदियों को भी रिहा करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक कैदियों की रिहाई से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

    बुधवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। मुफ्ती ने कहा कि पुलिस लोगों में डर नहीं विश्वास की भावना पैदा करे। पासपोर्ट की वेरीफिकेशन में आने वाली बाधाओं को दूर करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि हज पर जाने वाले लोगों के यात्रा संबंधी कागजात समय पर पूरे हो सकें।

    पढ़ें :

    मुफ्ती के बयान पर पहली बार बोले मोदी, संसद में दिया जवाब

    मीडिया ने मेरे बयान को बेवजह तूल दिया :मुफ्ती