Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया ने मेरे बयान को बेवजह तूल दिया :मुफ्ती

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2015 12:07 AM (IST)

    मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को बेवजह तूल दिया है। वह पाकिस्तान, अलगाववादियों के चुनावी माहौल बनाने में सहयोग देने के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू । मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को बेवजह तूल दिया है। वह पाकिस्तान, अलगाववादियों के चुनावी माहौल बनाने में सहयोग देने के अपने बयान पर कायम हैं।

    मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि मीडिया ने उनके अन्य बयान नजरअंदाज कर दिए व चुनावी माहौल पर दिये बयान को तिल से ताड़ बना दिया। विपक्षी पार्टियों के इस बयान पर राजनीतिक के चलते मुफ्ती ने कहा कि मैंने उन अधिकारों की भी बात की थी, जो भारतीय संविधान के तहत हमे मिले हैं, इन्हें प्रमुखता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार मुख्यमंत्री बने मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान व हुर्रियत ने लोकतांत्रिक ढांचे के महत्व को समझा। जिस तरह से वे पहले चुनाव में हस्तक्षेप करते थे, इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। इस बारे में मैं जो बयान दे चुका हूं, मैं उस पर कायम हूं।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल से बैठकें करने के साथ विधान परिषद की छह सीटों के लिए चुनाव में वोट भी डाले।

    पढ़ें :

    अपने बयान से मुफ्ती ने किया जम्मू कश्मीर के लोगों का अपमान: कांग्रेस

    भाजपा को गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर कर रहे महबूबा-मुफ्ती