Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जान की परवाह किए बिना इस मुस्लिम ने की थी फड़नवीस की मदद

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 10:45 PM (IST)

    गुरुवार को जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गिरा तो आस-पास के लोग उसमें विस्फोट के डर से दूर हट गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जान की परवाह किए बिना इस मुस्लिम ने की थी फड़नवीस की मदद

    लातूर, आइएएनएस। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पांच अन्य को ले जा रहा हेलीकॉप्टर जब गुरुवार को 80 फीट की ऊंचाई से गिरा तो तुरंत और सबसे पहले बचाव के लिए पहुंचने वालों में इरफान शेख (28) नामक व्यक्ति था। वह कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गिरा तो आस-पास के लोग उसमें विस्फोट के डर से दूर हट गए। लेकिन, इरफान चिल्लाया, 'हमारे राजा (मुख्यमंत्री) हेलीकॉप्टर में फंस गए हैं' और जान की परवाह किए बिना हेलीकॉप्टर की तरफ दौड़ पड़ा। इरफान ने एक पत्रकार को बताया, 'हेलीकॉप्टर का दरवाजा जाम हो गया था और वह खुल नहीं रहा था, मैंने उसे धक्का दिया लेकिन वह हिला भी नहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने कोशिश की और अंदर से धक्का दिया। इसके बाद मैंने बाहर से ताकत लगाकर उसे खोल दिया।

    यह भी पढ़ें: हादसे में बाल-बाल बचे CM देवेंद्र फडणवीस, हेलिकॉप्टर जमीन से टकराया

    मैंने मुख्यमंत्री की तरफ अपना हाथ बढ़ाया और हेलीकॉप्टर से उतरने में मदद की।' इरफान ने बताया कि थोड़े विचलित से दिख रहे फड़नवीस ने उससे कहा कि वह ठीक हैं और उन्होंने कुछ दूर पैदल जाते हुए उससे पायलट और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की मदद करने के लिए कहा। मुंबई में मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन यह बताने से इन्कार कर दिया कि फड़नवीस इरफान को सम्मानित या कोई पुरस्कार प्रदान करेंगे।

    यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस,कहा- एनडीए भाषण और आश्वासन की सरकार