Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बाल-बाल बचे CM देवेंद्र फडणवीस, हेलिकॉप्टर जमीन से टकराया

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 03:05 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हेलिकॉप्ट लातूर में जमीन से टकरा गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे में बाल-बाल बचे CM देवेंद्र फडणवीस, हेलिकॉप्टर जमीन से टकराया

    लातूर, एएनआई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज बाल-बाल बच गए हैं। सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धड़ाम से जमीन पर गिर गया। हेलीकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था। जहां हेलीकॉप्टर गिरा वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस ने कहा कि मैं इतना ही बताना चाहूंगा कि हेलीकॉप्टर उड़ा, जिसके बाद वह नीचे गिर गया। उस समय चार लोग मौजूद थे। महाराष्ट्र के लोगों का आशीर्वाद है। हम सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उस हेलिकॉप्टर में एक विधायक समेत चार लोग थे।

    एक समाचार चैनल से बातचीत में सीएम फडणवीस ने कहा कि वे एकदम ठीक हैं। हालांकि, इतनी बड़ी चूक पर कदम उठाए जाने के लिए फडणवीस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये हेलिकॉप्टर सिर्फ 5-6 साल ही पुराना है इसलिए हादसे की जांच गंभीरता से होगी।

    महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर अपने और टीम के सही-सलामत होने की जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ें: लापता सुखोई का तलाशी अभियान शुरू, असम के तेजपुर से भरी थी उड़ान

    क्रैश हुए विमान के पॉयलट ने बताया कि हेलिपैड से 12 बजे उड़ान भरी, उस वक्त तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। जब हमने उड़ान भरी तो उस वक्त हवाओं की गति कुछ कम हो गई थी, विमान जब नीचे आना शुरू हुआ तो एक हाई टेंशन केबल के संपर्क में आ गया।