Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस,कहा- एनडीए भाषण और आश्वासन की सरकार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 08:52 PM (IST)

    कांग्रेस के अनुसार वास्तव में तीन साल में आर्थिक ही नहीं सामाजिक विकास का पहिया थम गया है और देश अंधकार की ओर जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस,कहा- एनडीए भाषण और आश्वासन की सरकार

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कांग्रेस ने मोदी सरकार के तीन साल के जश्न पर करारा राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा है कि एनडीए शासन में अब तक भाषण और आश्वासन के सिवाय देश को कुछ नहीं मिला है। आर्थिक विकास और उद्योग व्यापार की गति सुस्त हो गई है तो नौकरियां बिल्कुल सूख गई हैं। कांग्रेस के अनुसार वास्तव में तीन साल में आर्थिक ही नहीं सामाजिक विकास का पहिया थम गया है और देश अंधकार की ओर जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने अपने सबसे वरिष्ठ सांसद कमलनाथ को सरकार पर हमले के लिए उतारा। पार्टी मुख्यालय में एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस में शुक्रवार को कमलनाथ ने कहा कि युवा नौकरियों के लिए भटक रहे, किसान आत्महत्या कर रहे, उद्योग व्यापार जगत खराब हालत से गुजर रहे तो फिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में बीते तीन साल में मोदी सरकार ने झूठे प्रचार के अलावा कोई ठोस काम नहीं किया। यह प्रचार पर अब तक सबसे ज्यादा खर्च करने वाली सरकार बन गई है। रोजगार की दर 50 साल में सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है और प्रधानमंत्री मोदी का दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा शिगूफा साबित हुआ है।

    कमलनाथ ने कहा कि किसानों की हालत इतनी खराब है कि 35 किसान रोजाना कर्ज के बोझ से आत्महत्या कर रहे हैं। गेहूं से लेकर तमाम फसलों की एमएसपी में प्रतिशत इजाफा यूपीए के मुकाबले एनडीए ने नगण्य किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा किसानों को कम और निजी इंश्योरेंस कंपनियों को ज्यादा मिल रहा। इसकी खामियों के चलते पिछले वर्ष फसल बीमा में इंश्योरेंस कंपनियों को 17185 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल हुआ। जबकि 3.94 करोड़ किसानों को बीमा का भुगतान 6808 करोड़ ही किया गया। इस तरह बीमा कंपनियों को 10373 करोड़ का फायदा हुआ।

    भ्रष्टाचार के मोर्चे पर सरकार के कठोर कदमों के दावों पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले में पैसे लाने वाले किसी व्यक्ति को आज तक जेल नहीं भेजा गया। जेल वही गए हैं जिन्होंने पैसे दिए थे। उनका कहना था कि व्यापम देश के सबसे बड़े घोटालों में एक है। इस मौके पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला ने सरकार की नाकामियों का दावा करने वाले पांच वीडियो भी जारी किए। उन्होंने कहा कि वास्तव में एनडीए सरकार ने अपनी नाकामी और अकर्मण्यता के तीन साल पूरे किए हैं और यह लीपापोती की सरकार बनकर रह गई है।

    सरकार के जश्न के मौके पर हमले के लिए कमलनाथ को उतारने की कांग्रेस की रणनीति पार्टी के लिए मायने रखती है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें थीं। हालांकि उन्होंने तब इसका खंडन किया था। सरकार पर जिस तरह कमलनाथ ने आज तीखा वार किया उसके बाद अब अटकलों की गुंजाइश खत्म हो गई। मोदी सरकार के तमाम मोर्चे पर विफल रहने के बावजूद भाजपा की लगातार चुनावी जीत क्या कांग्रेस और विपक्ष की नाकामी नहीं? कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी प्रचार के माहिर हैं और इसलिए जनता को धीरे-धीरे हकीकत मालूम होगा।

    यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में बोले पीएम मोदी, जनता से काले धन पर किया वादा पूरा करूंगा