चूहों ने ट्रेन में अभिनेत्री का बैग कुतरा
अभिनेत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने कहा, 'यात्री ने अपनी परेशानी के संबंध में ट्वीट कर रेल मंत्रालय को अवगत कराया है।

मुंबई, प्रेट्र। प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री निवेदिता सराफ ने शिकायत की है कि ट्रेन से यात्रा करने के दौरान चूहों ने उनका बैग कुतर कर खराब कर दिया। इसके बाद रेल प्रशासन ने ट्रेन की बोगियों में चूहा मार दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया है। सराफ ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर यह शिकायत की थी।
वह लातूर एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी बोगी में मुंबई से मराठवाड़ा जा रही थीं। रात को सोते वक्त उन्होंने अपना हैंड बैग सिर के पास रखा था। अचानक चूहों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। उन्होंने देखा चूहों ने बैग के एक हिस्से को कुतर दिया है।
अभिनेत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने कहा, 'यात्री ने अपनी परेशानी के संबंध में ट्वीट कर रेल मंत्रालय को अवगत कराया है। उनके ट्वीट को शिकायत माना गया है। रेलवे के पेस्ट कंट्रोल कर्मचारी समय-समय पर अपना काम करते हैं, लेकिन कई बार यात्री खाने का सामान ट्रेन में छोड़ देते हैं। इस वजह से ट्रेनों में चूहे आ जाते हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।